LPG Cylinder Price: 30 रुपए सस्ता हुआ 19KG कमर्शियल सिलेंडर, क्या घरेलू रसोई गैस के रेट में भी आया बदलाव

brainremind.com
2 Min Read
xr:d:DAF2vtc2L34:180,j:1863777521606486038,t:23122307

LPG Cylinder Price: 30 रुपए सस्ता हुआ 19KG कमर्शियल सिलेंडर, क्या घरेलू रसोई गैस के रेट में भी आया बदलाव, यहां जानिए

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाने का सिलसिला इस महीने भी जारी रहा। कहीं 30 रुपए, तो कहीं 31 रुपए की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1646 रुपए में मिलेगा। जून में इसके दाम 1676 रुपए प्रति सिलेंडर थे।

(LPG Cylinder Price): सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं। ताजा खबर यह है कि जुलाई माह के लिए समीक्षा के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है।

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए कम कर दिए गए हैं। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गैस सिलेंडर के दामों में हुए इस मामूली कटौती से बजट पर बहुत ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ेगा हालांकि कमर्शियल इस्तेमाल करने वाले जिनका bulk में इसकी खरीदारी करनी पड़ती है उन्हें जरूर राहत पहुंचेगी.

1 जुलाई से वैसे कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं जिसे आपको ध्यान में रखना चाहिए. इनमें से सबसे प्रमुख क्रेडिट कार्ड के नियमों में और शुल्कों में होने वाले बदलाव हैं जिससे पूरा देश प्रभावित होगा.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *