Leg Swelling : आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि थकावट की कारण पैरों में सूजन आ जाती है. अगर ये सिर्फ थकावट के कारण होती है तो ये सूजन जल्द उतर भी जाती है. अगर ज्यादा समय से पैरों में सूजन और दर्द के साथ भारीपन महसूस हो रहा है तो आप इसे इग्नोर न करें.
इससे आपको गंभीर बीमारी हो सकती है. पैरों के सूजन से किडनी खराब होना, हार्ट फेल होना, लिवर में गड़बड़ी या थायरॉइड जैसी समस्याओं के संकेत मिलते है. पैरों में बार-बार सूजन आना और दर्द क् साथ जलन होना एक बीमारी है, जिसे एडिमा कहा जाता है.
इस बीमारी को आप कभी हल्के में न लें. वरना इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है. लंबे समय तक खड़े रहना या बैठे रहने से गुरुत्वाकर्षण के कारण कभी-कभी पैरों में खून और पानी जमा हो जाते हैं. इससे पैरों में सूजन आ जाती है.
इस वजह से आती है सूजन
– जब महिलाएं गर्भवती होती है तो उनके शरीर में पानी बढ़ने और बच्चेदानी के दबाव के कारण पैरों में सूजन आ जाती है.
– कभी-कभी पैर या टखने में चोट लगने के कारण पैरों में सूजन आ जाती है.
– कुछ ऐसी दवाएं होती है जिसे खाने से पैरों में सूजन आ जाती है.
– शरीर में मोटापा बढ़ने के कारण भी पैरों में सूजन आ जाती है.
दिल की बीमारी
दिल जब शरीर में खून को सही से पंप नहीं कर पाता है तो पैरों और टखनों पर खून जमने के कारण सूजन आ जाती है. अगर ऐसा है तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
किडनी की बीमारी
किडनी हमारे शरीर से ज्यादा पानी और बेकार पदार्थों का बाहर निकालता है. जब किडनी सही से काम नहीं करती तो शरीर में तरल पदार्थों को जमा करने से पैरों में सूजन आ जाती है.