महाराष्ट्र राज्य में अनेक महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ आगे भी इसी प्रकार और भी अन्य महिलाओं को लाभ मिलना बंद हो सकता है क्योंकि देखने को मिला है कि अनेक अपात्र महिलाओं के द्वारा भी लाडकी बहिन योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है जबकि लाभ केवल पात्र महिलाओं को मिलना चाहिए इन सभी को देखते हुए सरकार अपात्र महिलाओं को इस योजना से बाहर कर रही है।
वहीं सरकार ने स्पष्ट रूप से जानकारी जारी करते हुए कहा भी है कि जो महिलाएं पात्रता मापदंडों को पूरा नहीं करती है ऐसी किसी भी महिला को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। वर्तमान समय में जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है उनमें से किन-किन महिलाओं को इस योजना से बाहर कर दिया गया है इस जानकारी का सभी महिलाएं आसानी से पता लगा सकती है।
लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट लिस्ट
महाराष्ट्र राज्य सरकार लाडकी बहिन योजना के माध्यम से राज्य के अंतर्गत महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹1,500 की राशि प्रदान कर रही है एक अच्छा लाभ मिलने की वजह से बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की हुई है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही है लेकिन वही अनेक अपात्र महिलाओं ने भी लाभ लेने की कोशिश की है जिसकी वजह से सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान वह अपात्र घोषित कर दी गई है।
राज्य सरकार ने अनेक महिलाओं को तो इस योजना से बाहर किया ही साथ ही लगभग 14,000 पुरुषों को भी इस योजना से बाहर किया है क्योंकि कुछ जिलों के अंतर्गत पुरुष भी पाए गए हैं जो कि इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे जबकि यह योजना सरकार ने केवल महिलाओं के लिए शुरू की है। इस तरीके के फर्जीवाड़े होने की वजह से सरकार इस योजना को लेकर काफी ज्यादा ऐक्शन ले रही है।
Ladki Bahin Yojana Rejected List Overview 2025
विभाग का नाम | महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना का नाम | लाडकी बहिन योजना |
लेख का नाम | लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट लिस्ट |
योजना की शुरुआत | 17 अगस्त 2024 |
लाभार्थि | 21 से 65 वर्ष की महिलाएं |
योजना लाभ | ₹1,500/- प्रतिमाह |
खारिज आवेदन | 26 लाख से अधिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Category | Sarakri Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in |
लाडकी बहिन योजना में रिजेक्ट होने वालों की संख्या
लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं में से लगभग 26 लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया में रिजेक्ट कर दिए गए हैं। वही 26 लाख में पुरुषों के आवेदन फॉर्म भी शामिल थे। जिन्होंने गलत तरीके से फर्जी दस्तावेजों के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी। साथ ही और भी अलग-अलग तरीके अपनाकर इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की लेकिन अब अपात्र महिला हो या पुरुष पकड़े जाने पर किसी को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
लाडकी बहिन योजना आवेदन रिजेक्ट होने का कारण
महिलाओं के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होने के अलग-अलग कारण है जिसमें कुछ महिलाओं के आवेदन फॉर्म आय सीमा अधिक होने के कारण, सरकारी नौकरी और पेंशन प्राप्त होने के कारण, ज्यादा संपत्ति होने पर अधूरे दस्तावेज होने पर और गलत दस्तावेज होने पर भी रिजेक्ट कर दिए गए हैं। सबसे मुख्य कारण यही है इनके अलावा भी कुछ और भी कारण हो सकते है।
इन महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का लाभ मिलता रहेगा
सभी महिलाएं इस योजना का लाभ हमेशा ही प्राप्त करना चाहती है लेकिन सरकार सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं करेगी बल्कि पात्र महिलाओं को प्रदान करेगी और लाभ तब तक प्रदान किया जाएगा जब तक महिलाएं इस योजना के लिए पात्र रहेंगी पात्रता में महिलाएं महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए महिला की सालाना की कमाई 2.5 लाख रूपये से कम की होनी चाहिए। केवाईसी के सभी दस्तावेज महिला के बने होने चाहिए।
लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले लाडकी बहिन योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।।
- अब अर्जदार लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर सामने खुलने वाले पेज में मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड और कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज कर देनी है।
- इसके बाद लॉगिन हो जाने पर डैशबोर्ड में अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से एप्लीकेशन मेड एयरलियर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आवेदन की स्थिति देखने को मिलेगी जिसमें यदि रिजेक्ट लिखा हुआ नजर आता है तो फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है।
- वहीं यदि अप्रूव्ड लिखा हुआ नजर आता है तो इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा।
- ध्यान रहे पूरी लिस्ट देखने को नहीं मिलेगी बस डायरेक्ट रिजेक्ट अप्रूव्ड या फिर अन्य शब्द देखने को मिलेंगे।
लाडकी बहिन योजना का फॉर्म रिजेक्ट क्यों किया जाता है?
पात्र नहीं होने की वजह से लाडकी बहिन योजना का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है।
लाडकी बहिन योजना का फॉर्म पेंडिंग क्यों दिखाई देता है?
जब तक अधिकारी आपके द्वारा भेजे गए फॉर्म को चेक नहीं करता है और दस्तावेज को सत्यापित नहीं करता है तब तक फॉर्म पेंडिंग ही दिखाई देता है।
लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट लिस्ट की पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?
रिजेक्ट लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड नहीं की जा सकती है क्योंकि यह जारी नहीं की जाती है बल्कि आधिकारिक वेबसाइट पर स्थिति बताई जाती है।