Krishna Janmashtami Bhog:  जन्माष्टमी पर भगवान को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, श्री कृष्ण पंसद है माखन मिश्री 

Saroj kanwar
2 Min Read

Krishna Janmashtami Bhog : हर साल देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से माई जाती है. इस साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी 16 अगस्त शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मानई जाएगी.

 कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान लड्डू गोपाल को  पंचामृत से स्नान करवाएं. उसके बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाएं. अपने भाव से भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाएं. माखन मिश्री के साथ कई ओर चीजों को भी भोग लगा सकते है. जिससे भगवान कृष्ण खुश हो जाएंगे. 

माखन-मिश्री

माखन-मिश्री लड्डू गोपाल बहुत ही पंसद है. भगवान कृष्ण अपने बचपन में माखन-मिश्री चुरा कर खाते थे. इसलिए भक्त इन्हें माखन चोर भी कहते है. माखन को लेकर उन्होंने कई लीलाएं दिखाई है.  

पंचामृत

भगवान कृष्ण दूध, शहद, घी, दही और शक्कर से बने पंचामृत भी बेहद प्रिय है. जन्माष्ट्मी पर भकत पंचामृत से भगवान को स्नान करवाते है. उसके बाद ये भोग में भी प्रयोग किया जाता है. 

फल

जन्माष्टमी के दिन फलों का भोग जरूर लगाना चाहिए. आप मौसमी फलों का जैसे केला, सेब, अनार, अमरूद आदि का भोग लगा सकते है.  

पंजीरी

कृष्ण जन्माष्टमी लोग पंजीरी का भोग लगाते है. माना जाता है कि ये भगवान बहुत पंसद है. पंजीरी का भोग भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है.

लौकी या खोए का बना पाग

कृष्ण जन्माष्टमी पर लोग अपने घरों में लौकी , खोए, मूंगफली, तिल आदि चीजों का पाग बनाकर भोग लगाते है. इनके पाग को आप मिठाई के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं. इसी के साथ आप दूध से बनी मिठाई का भी भोग लगा सकते है. कुछ जगहों पर लोग 56 भोग लगाते है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *