चेहरा किसी भी इंसान के लिए पहला इंप्रेशन के तौर पर काम करता है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह के जतन करते हैं। लेकिन एक्ने और पिंपल सब कोशिशों पर पानी फेर देता है। चेहरे पर एक्ने -पिंपल चांद पर दाग नजर आने लगता है। चलिए जानते है की आखिर क्यों चेरा भर जाता है एक्ने और पिम्पल्स से
यहां जाने क्यों निकलते है पिम्पल और एक्ने
वैसे तो कहा जाता है की नई उम्र के लोगो में पिम्पल का निकलना आम बात है।लेकिन इसके साथ -साथ कुछ और बाते भी है जिनकी वजह से चेहरे पर पिम्पल और एक्ने निकल आते है। इन्ही में से एक है सफाई यानी हाइजीन की कमी। कुछ दिन भर चेहरा नहीं धोते ऐसे में धुल ,मिट्टी ,गंदगी चेहरे की पोर्स को बंद कर देती है और पिंपल निकल आते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं की अच्छी किस्म के फेस वॉश से दिन में दो से तीन बार चेहरा साफ करना चाहिए। वाटर बेस्ड फेस वॉश यूज करेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। साबुन यूज करने की वजह फेसवॉश से चेहरा साफ करेंगे तो गंदगी जल्दी साफ हो जाएगी।
तेल जमा होने पर पिंपल निकलना लाजमी है।
कुछ लोग शादी पार्टी से आकर सीधा बिस्तर पर चले जाते हैं जिससे चेहरे पर पिम्पल निकल आते हैं क्योंकि मेकअप लगा होने के कारण चेहरे की तेल ग्रंथि बंद हो जाती है और वह पर तेल जमा होने पर पिंपल निकलना लाजमी है। इसलिए बाहर से आकर चेहरा धोये और अच्छी तरह से क्लीनर लगाकर मेकअप करें।
कुछ लोग फैशन के चक्कर में टाइट कपड़े पहन कर रखते है। इससे शरीर में पसीना निकलने की जगह नहीं मिलती और सीरम निकालने में दिक्कत होती है। ऐसे में चेहरे पर मुहांसे निकलने लगते है।
प्यूबर्टी शुरू होने के दौरान जब हार्मोनल चेंजेज होते हैं
लड़के और लड़कियों की प्यूबर्टी शुरू होने के दौरान जब हार्मोनल चेंजेज होते हैं तो शरीर तेल ग्रंथि एक्टिव होती हैं ऐसे में चेहरे पर पिंपल निकलना आम बात है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पिम्पल निकलने पर इसी नोचना या फोड़ने की गलती ना करें नहीं तो दाग पड़ सकता है। कई लड़कियों को पीरियड्स के दौरान और पीसीओडी की कंडीशन में भी पिम्पल निकलने लगते है। इन दोनों ही स्थितियों में हार्मोनल बदलाव के चलते चेहरा पिंपल से भर जाता है। इस दौरान हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए और पिंपल ज्यादा निकल रहे हैं तो हेल्थएक्सपर्ट्स की सलाह ले।