जब लोग प्यार में होते थे रिलेशनशिप में आ जाते है। रिलेशनशिप का मकसद होता है एक दूसरे के साथ रहना। एक दूसरे के लिए हमेशा मौजूद रहना और सबसे जरूरी है साथ में खुश रहना। लेकिन जब पार्टनर अपने ही पार्टनर से दुखी रहने लगे उसके साथ खुश महसूस ना करें तो ऐसे रिलेशन शिप कोई मतलब ही नजर नहीं आता।
एक पार्टनर की यही उदासी दोनों के लिए मुश्किल का सबब बन जाती है और ऐसा लगने लगता है जैसे रिलेशनशिप का नाम का बचा है और उसे पर खींचा जा रहा है और आपको भी लगता है कि आपका रिलेशनशिप ब्रेकअप की तरफ बढ़ रहा है या उससे या उसमें पहले जैसा स्पार्क नहीं रहा तो हो सकता है ऐसा आपके पार्टनर के साथ खुशी ना महसूस करने के चलते हो रहा है। यहां जानते उन संकेतों के बारे में जिसे पहचाना जा सकता है कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश है या नहीं।
पार्टनर के साथ खुश ना होने के संकेत
बातों में बहुत ज्यादा कमी
अगर आपकी और आपके पार्टनर के बीच बिल्कुल बातचीत नहीं होती है पार्टनर आपसे दूरी बनाता है बात करने से कतराता है ,डिस्कशन नहीं करता या लंबी बातचीत से भागता है तो हो सकता है कि वह इस रिश्ते से आपके साथ खुश नहीं है और दूर होना चाहता है।
बात-बात पर झगड़ा करना
हर बात पर झगड़ा करने का मतलब है कि पार्टनर का कोई ना कोई बात लगातार परेशान कर रही है ,चिड़चिड़ा बना रही है। ऐसे में हर किसी बात पर पार्टनर से झगड़बे लगता है। तो हो सकता है कि वह आपके साथ खुश ना हो। आप में बिल्कुल इंटरेस्ट ना ले। आपके पार्टनर को अगर आपकी बातों में कोई इंटरेस्ट नहीं है या फिर आपकी लाइफ में वह इंटरेस्ट नहीं लेता है तो अचानक से इंटरेस्ट लेना छोड़ चुका है तो यह भी नाराजगी का संकेत हो सकता है।
एक साथ समय न बिताना
पार्टनर एक साथ समय बिताते हैं तो एक दूसरे को बेहतर समझने की कोशिश करते हैं। एक दूसरे का साथ पाकर खुशी महसूस करते हैं। सुकून महसूस करते हैं। मगर जब पार्टनर साथ में समय बिताने से दूर भागने लगे तो हो सकता है कि वह आपके साथ खुश नहीं है। समय होते हुए समय न बिताने का मतलब है पार्टनर आपको आपके साथ अच्छा नहींलगता है।