आईपीएल के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है। अभी तक बीसीसीआई की तरफ सेरिटेनशन को लेकर कोई नया नियम नहीं आया है। पहले के नियम के बदलाव करके फ्रेंचाइजी 6 नाम को रिटेन करने की बात कही थी इस पर बीसीसीआई ने कहा था कि वह सोचकर बताएंगे।
बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है
हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि आईपीएल 2025 कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस महीने की अंत तकबीसीसीआई अपना बयान जारी करके रिटेन और रिलीज ने नियम सभी फ्रेंचाइजी को बता सकती है। आईपीएल में अभी तक रिटेन और रिलीज का नियम भले ही नहीं आया लेकिन आईपीएल की तर्ज पर ही खेली जा रही इंटरनेशनल लीग T20 खिलाड़ियों की रिटेन के रिलीज और रिलीज के नियम जारी हो चुके हैं।
और KKR ने फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाइट राइडर्स के कुल मिलाकर 11 खिलाड़ी रिटेन के लिए शाहरुख खान के मालिक का नक वाली अबू धाबी नाइट राइडर्स ने 11 के लड़कों की रिटेन र्न किया है उनमे आदित्य शेट्टी, अली खान, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, एंड्रीस गौस, चरिथ असलांका, डेविड विली, जो क्लार्क, लॉरी इवांस, माइकल पेपर और सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
वहीं फ्रेंचाइजी ने इस साल 5 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। नाइट राइडर्स ने इसी सीजन के लिए रोस्टन चेज, गुडाकेश मोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, हसन खान और टेरेंस हिंड्स को इस सीजन में अपनी टीम में शामिल किया है। इंटरनेशनल T20 का तीसरा सीजन 2025 में 11 जनवरी से 9 फरवरी तक खेला जाएगा। इसलिए सभी मैच अबू धाबी , दुबई और शारजाह में खेले जाने हैं। इस इंटरनेशनल लीग T20 का नियम है कि कम से कम 4 खिलाड़ियों को यूएई से रखते हैं। इसके साथ ही इस लीग के लिए ट्रेड विंडो 15 सितंबर तक खुली रहेगी।