साउथ कोरिया की कार निर्माता ने मार्केट में एक और धमाका पेश किया जिससे अपनी बेहतर रेंज वाली गाड़ी से एक बार में फुल चार्ज में 541 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है उसे लॉन्च कर दिया।
इस सेक्टर कार को Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के नाम से पेश किया गया
हालाँकि इस सेक्टर कार को Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के नाम से पेश किया गया जो एक 7 सीटर कार है। अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इस कार के बारे में सोच सकते हैं आइये इसकी कीमतसहित अन्य डिटेल्स को देखते है।दरअसल किआ की कार को साउथ कोरिया मार्केट में 73.37 लाख कोरियाई वान यानी भारतीय 46.6 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।
आप 6 सीटर व 7 सीटर दोनों ऑप्शन में खरीदे खरीद पाएंगे
वही डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूल्स प्लेटफॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार की फुल चार्ज में लगभग 541 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जिसे आप 6 सीटर व 7 सीटर दोनों ऑप्शन में खरीदे खरीद पाएंगे। वहीं इसमें लगी बैटरी को अल्ट्रा फास्ट 800 वाट चार्जर से जोड़ा गया है जिसकी मदद से लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
रही बात डिजाइन के इसके फ्रंट में बेहतरीन लुक के लिए काफी काम किया गया है। इसके अलावा इसमें सिग्नेचर स्टाइलिश फ्रंट फेस और ड्यूल क्लस्टर क्यूब लैंप के साथ डिजिटल पैटर्न लाइट ग्रिल जोड़ा गया है। वही सिटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए3 रो में सीट को सेट किया गया है।
HDP जैसे खास पिचर्स से लैस
वही फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि हाईवे ड्राइविंग पायलट लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविं 31 मीटर लंबा व्हीलबेस और 19,20,21 इंच का व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और हाई स्पीड
अगर इसमें लगी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 76.1kwh के बेहतरीन पावर पैक बैटरी के साथ पेश किया जो 150 kw की पावर और 350 पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं से 9.0 सेकंड में 100 कम्फ की स्पीड से दौड़ा सकते हैं।