वीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक KIA अपने कंपैक्ट SUV सोनेट के दो और वेरिएंट्स को लाने की तैयारी कर रही है जिनमें सनरूफ जैसे फीचर का ऑफर दिया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बताते हैं कंपनी के नए वेरिएंट्स को ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक kia की ओर से सोनेट एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स बनाने की तैयारी की तैयारी की जा रही है।
वेरियंट्स
कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सॉनेट की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से इन दो नए वेरिएंट को लाया जा सकता है जानकारी के मुताबिकएचटीई ऑप्शनल और एचटीके ऑप्शनल नाम से इन दोनों वेरिएंट्स को लाया जा सकता है। इन वेरिएंट्स में कंपनी सनरूफ जैसे फीचर में दे सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X Line वेरिएंट्स के ऑफर किया जाता है।
नए HTE (O) और HTK (O)के वेरिएंट्स के आने के बाद इस SUV के कुल नौ वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। अभी HTK+ वेरिएंटों के ऊपर के वेरिएंट्स में ही सनरूफ जैसे फीचर दिया जाता है। लेकिन बाजार में इस फीचर की अधिक मांग होने की वजह से नए वेरिएंट में इसको लाया जा सकता है।
कीमत
कंपनी सॉनेट एसयूवी के HTE वेरिएंट्स को बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर करती है। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹8 लाख है जबकि htk वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत8.79 लाख रुपए है। अगर इन दोनों की नई ऑप्शनल वेरिएंट को सनरूफ के साथ ले जाते हैं तो उनकी कीमत में करीब ₹50000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन सनरूफ के साथ इन वेरियंट्स की कीमत HTK+ की कीमत से कम रहेगी।
भारतीय मार्केट में किया सोनेट को कंपैक्ट SUV के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस SUV का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा ,हुंडई वेन्यू टाटा ,नेक्सॉन और महिंद्रा xuv 300 से है।