सनातन धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है जिसे हर साल भादपद्र के माह के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिको मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी की तिथि 26 अगस्त को पड़ेगी। ऐसे में इस दिन जगत के पालनहार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और घरों में लड्डू गोपाल का जन्म भी किया जाता है। अगर आप अपने लड्डू गोपाल को जन्माष्टमी पर सुंदर बनाना चाहते हैं और उन्हें चमकाना चाहते है तो हम आपको बताते हैं उनका अभिषेक कैसे करें।
ऐसे करे अभिषेक
जन्माष्टमी पर लड्डूगोपाल का अभिषेक करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और नए वस्त्र धारण करें। इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव अध्र्य दे। मंदिर की साफ सफाई करे ओर गंगाजल का छिड़काव कर मंदिर को शुद्ध करें। लड्डू गोपाल का अभिषेक करने के लिए दूध में केसर के धागों को मिला ले ओर पंचामृत के लड्डू गोपाल को स्नान कराये। फिर शुद्ध जल से स्नान कर कर अच्छी तरह से साफ कर उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाये। गोपी तिलक लगाए ,मुकुट और मोर पंख पहनाये उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाए। फिर श्री कृष्ण की आरती करें।
ऐसे चमकाए लड्डू गोपाल
अगर आप जन्माष्टमी पर अपने लड्डू गोपाल को चमकाना चाहते हैं तो दही में थोड़ा सा बेसन और थोड़ी सी हल्दी डालकर इसका लेप उन्हें लगाकर अच्छी तरह से स्नान कराये। ऐसे में लड्डू गोपाल चमकने लगेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी की 26 अगस्त को देर रात 3:00 शुरू हो जाएगा और अगले दिन 27 अगस्त को 2:19 तक रहेगा। जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मध्यरात्रि को ही मनाया जाता है जब श्री भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को देर रात दोपहर 12:00 से लेकर 12:45 तक रहेगा।