July Bank Holiday :3,5 और 6 जुलाई को बैंक छुट्टी घोषित, RBI ने जारी की छुट्टी लिस्ट

Saroj kanwar
3 Min Read

July Bank Holiday: अगर आप जुलाई में बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, शनिवार के साथ-साथ राज्यवार त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों के दिन भी शामिल हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पहले से तय की जाती है, जो अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों के हिसाब से भिन्न होती है.

आजकल ज़्यादातर काम ऑनलाइन


डिजिटल बैंकिंग ने भले ही इंटरनेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप्स के जरिए कई काम आसान कर दिए हों, लेकिन कुछ कार्यों के लिए अभी भी ब्रांच जाना पड़ता है जैसे:
लोन से जुड़ी प्रक्रियाएं
बड़ी रकम जमा या निकासी
डिमांड ड्राफ्ट और चेकबुक जारी करवाना
केवाईसी अपडेट
इसलिए जरूरी है कि आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की जानकारी जरूर लें, ताकि समय और मेहनत दोनों की बचत हो.

जुलाई 2025 में बैंक किस-किस दिन रहेंगे बंद?


यहां उन 13 तारीखों की सूची दी जा रही है, जब बैंकों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश रहेगा:

तारीखकारणकहां छुट्टी रहेगी
3 जुलाईखर्ची पूजाअगरतला
5 जुलाईगुरु हरगोविंद जी जयंतीजम्मू-कश्मीर
6 जुलाईरविवारसभी राज्यों में
12 जुलाईदूसरा शनिवारसभी राज्यों में
13 जुलाईरविवारसभी राज्यों में
14 जुलाईबेह दीन्खलामशिलॉन्ग
16 जुलाईहरेलादेहरादून
17 जुलाईयू तिरोत सिंह पुण्यतिथिशिलॉन्ग
19 जुलाईकेर पूजाअगरतला
20 जुलाईरविवारसभी राज्यों में
26 जुलाईचौथा शनिवारसभी राज्यों में
27 जुलाईरविवारसभी राज्यों में
28 जुलाईद्रुक्पा त्से-जीगंगटोक


शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी जोड़ें
भारत में अधिकांश सरकारी और प्राइवेट बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, जबकि हर रविवार को पूर्ण अवकाश होता है.
इस महीने 12 जुलाई (दूसरा शनिवार), 26 जुलाई (चौथा शनिवार) और 6, 13, 20, 27 जुलाई (रविवार) को सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
बैंकिंग कार्यों की योजना ऐसे बनाएं
यदि आपको जुलाई में किसी भी तरह के बैंकिंग लेन-देन या ब्रांच से जुड़े कार्य करने हैं, तो ऊपर दी गई छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपनी योजना बनाएं.
बैंक बंद मिलने पर आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग प्रभावित हो सकती है, खासकर जब बात लोन, भुगतान या इमरजेंसी कैश की हो.

छुट्टियों की जानकारी RBI की वेबसाइट पर भी है


बैंक छुट्टियों से जुड़ी राज्यवार जानकारी आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट या आपके बैंक की वेबसाइट/मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होती है.
आप वहां जाकर अपने क्षेत्र के मुताबिक लोकल बैंक हॉलिडे कैलेण्डर भी देख सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *