अगर आप जियो यूजर है तो बिना किसी लिमिट की 5G डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। जिओ ने कई ऐसे प्लान लॉन्च किया जिसे रिचार्ज करने वाला लिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा । अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके इलाके में जियो 5G सर्विस चालू हुआ तो इन प्लान्स के जरिये बिना किसी डेली लिमिट के इंटरनेट चला सकते हैं।
जियो के यह प्लान 198 रुपए से शुरू होते है और अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। यहां जानते है सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डाटा वाले प्लान्स कौन-कौन से है और आप कौन सा प्लान लेना चाहिए।
जियो का ₹198 वाला प्लान
अगर आप कम खर्चे में अनलिमिटेड 5G डेटा चाहते हैं तो जिओ का 198 रुपए वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है।
डेली डाटा -2GB
वॉइस कॉलिंग -अनलिमिटेड
एसएमएस – रोज 100 एसएमएस
वेलिडिटी – 28 दिन
यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो ज्यादा डाटा यूज नहीं करते हैं लेकिन अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहते हैं।
जिओ का 349 वाला प्लान -28 दिन की वैलिडिटी के साथ
अगर आप लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं तो जिओ का 349 वाला प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ।
डेली डाटा -2GB
वॉइस कॉलिंग -अनलिमिटेड
एसएमएस -रोज 100 एसएमएस
वैलिडिटी -28 दिन
इस प्लान में आपको डेली 2GB डाटा मिलता है जो वीडियो स्ट्रीमिंग ,सोशल मीडिया और गेमिंग के लिए अच्छा है।
जिओ का 399 वाला प्लान
अगर आप 2GB से ज्यादा डाटा चाहिए तो ₹399 वाला प्लान सही रहेगा।
डेली डाटा -2.5 जीबी
वॉइस कॉलिंग- अनलिमिटेड
एसएमएस -रोज 100 एसएमएस
वैलिडिटी -28 दिन
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं गेमिंग करते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है तो प्लान आपके लिए सही रहेगा ।
जिओ का 449 वाला प्लान
अगर आप हर दिन ज्यादा डाटा खर्च करते हैं तो जिओ का 449 रुपए वाला प्लान आपके लिए एकदम सही रहेगा। डेली डाटा 3GB 4G जिसके लिए वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड एसएमएस वैलिडिटी। अगर आपको वीडियो कॉलिंग ,ऑनलाइन गेमिंग या लाइव स्ट्रीमिंग करनी है तो यह प्लान बेस्ड है।
सभी प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
जिओ के इन सभी प्लान के साथ आपको जिओ टीवी, जिओ क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि आप जियो टीवी पर लाइव चैनल देख सकते हैं और JioCloud में अपनी फाइल्स और फोटोस स्टोर कर सकते हैं।
अगर आप सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान चाहते हैं, तो 198 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। अगर आपको अच्छी वैलिडिटी और ज्यादा डाटा चाहिए, तो 349 या 399 रुपये वाला प्लान अच्छा रहेगा।
OTT कंटेंट के लिए 445 रुपये वाला प्लान सही रहेगा, जबकि 3GB डेली डाटा की जरूरत वालों के लिए 449 रुपये वाला प्लान सबसे अच्छा ऑप्शन है। अब आपको सिर्फ अपने डेटा इस्तेमाल और बजट के हिसाब से सही प्लान चुनना है और बिना किसी लिमिट के 5G इंटरनेट का मजा लेना है।