Jhabua Weather: मानसून में अगस्त तक सबसे ज्यादा बारिश मेघनगर में हुई, 5 साल में मेघनगर में औसत से 6 इंच ज्यादा और राणापुर में 6 इंच कम हुई वर्षा

Saroj kanwar
2 Min Read

Jhabua Rain Update: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मानसून सीजन में जून से लेकर 31 अगस्त तक 713.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। ये बीते 5 साल में सबसे अधिक है। इसके पहले साल 2020 में अगस्त तक 832.6 मिमी बारिश हुई थी। पिछले साल से आंकड़ा महन 0.5 मिमी आगे निकल चुका है। रविवार को सुबह से दोपहर तक जिले कई जगह तेज बारिश हुई। सोमवार को भी संभावना है। जिले के मेघनगर में अब तक सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां जिले की औसत बारिश में (773.4 मिमी) से 6 इंच अधिक हो चुकी है। सबसे कम बारिश रागपुर में हुई। यहां औसत तक पहुंचने के लिए लगभग 6 इंच की दरकार है।

अच्छी बारिश से किसानों की फसलों को मिला लाभ 

भले ही साल 2024 और इस साल का आंकड़ा लगभग बराबर है, लेकिन इस साल की बारिश खेती के लिए काफी संतुलित हुई। पिछले साल कई दिनों तक अवर्षा की स्थिति बनी थी और अगस्त के आखिर में भारी बरसात हुई थी। इस बार जिले में ऐसा नहीं हुआ। कभी अत्यधिक बारिश हुई भी तो कुछ दिनों के लिए मौसम खुल गया। ऐसे में फसलों को पर्याप्त रूप से बढ़ने का समय मिला। अभी भी यही हाल बने हुए हैं। लगातार बारिश के बीच कुछ-कुछ दिनों के लिए मौसम खुल रहा है और धूप निकल रही है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है, ये खरीफ की फसल के लिए सबसे उचित वातावरण है। अब तक न कहीं से फसलें खराब होने की सूचना है और न कीटों के कारण नुकसान की।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *