आईपीएल के 18 ve सीजन में देश में चर्चा शुरू होचुकी है। सभी टीमों ने अपनी चेहते खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कोशिश करना शुरू कर दी है अब खबर आ रही है मुंबई इंडियंस की टीम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने की फिराक में है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्फेट पांडे का आखिर कौन सी टीम में शामिल करने में कामयाबी होती है।
कॅप्टेन्सी में मुंबई इंडियंस कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पायी
यही नहीं खबर तो ये भी है की आशीष नेहरा भी गुजरात टाइटंस को छोड़ किसी अन्य टीम में जाने की तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड करते हुए अपनी टीम को कमान सौंपी थी इस दौरान उनकी कॅप्टेन्सी में मुंबई इंडियंस कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पायी।
मुंबई ने पिछले सीजन में १4 मुकाबले खेले थे जिनमे से उन्होंने केवल चार मुकाबले ही जीते जबकि 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा । नतीजन कि यह टीम टेबल पॉइंट में सबसे नीचे रही बात करें। हार्दिक पांड्या आईपीएल खेलने की तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठली लीग में अब तक कुल 137 मैच खेले। इस बीच में उनके बल्ले से 128 पारियों में 28.69 औसत से 2525 रन निकले। आईपीएल में उनका नाम 10 अर्धशतक दर्ज है उनका स्ट्राइक रेट145.62 का है।