शाहरुख खान की तरह उनके बच्चे भी सुर्खियों में रहते हैं फिर चाहे बेटी सुहाना खान हो या उनके बड़े बेटे आर्यन खान। आर्यन को लेकर काफी वक्त से चर्चा है कि शाहरुख खान के साथ डायरेक्शन में करियर शुरू करेंगे। इसी बीच किंग खान की बेटे की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिडिया रिपोर्ट की माने तो आर्यन खान किसी इंडिया से नहीं बल्कि ब्राज़ील के एक्ट्रेस और मॉडल को डेट कर रहे हैं। इस एक्ट्रेस का नाम लैरिसा बोन्सी है।
गो गोवा गोन ‘और’ देसी बॉय ‘जैसी फिल्मों में काम कर चुके है
लैरिसा बोन्सी’ गो गोवा गोन ‘और’ देसी बॉय ‘जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। वीडियो रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में आर्यन खान का लैरिसा बोन्सी का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के साथ एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा था, कुछ दिन पहले मैंने रेडिट पर एक कमेंट देखा था की आर्यन खान ने लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं। फिर मैंने सोशल मीडिया पर चेक कियाकी आर्यन इंस्टाग्राम पर लैरिसा के पूरे परिवार को फॉलो करते हैं और लैरिसा भी आर्यन के परिवार को फॉलो करती है।
लैरिसा की मां ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में पोस्ट किया था।
लैरिसा मां ने जन्मदिन पर आर्य ने उन्हें डाइवोल से गिफ्ट भी भेजा था ,जिसे लैरिसा की मां ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में पोस्ट किया था। यह गलत भी हो सकता है। हालांकि यह मैंने सोशल मीडिया पर अपने अनुसार बता रहा हूं। हालांकि आर्यन और लैरिसा बोन्सी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं सामने आई। और कोई मिडिया चैनल भी इसकी कोई खबर पुष्टि नहीं करता है।
नेक्स्ट एनी’ और ‘थिक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया है
आपको बता दे की लैरिसा बोन्सीएक एक ब्राजील मॉडल डांसर है और उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर गाने ‘सुबह होने ने दे ‘के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ,सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम भी किए हैं। वह सिर्फ एक अच्छी डांसर ही नहीं बल्कि एक उम्दा कलाकार भी है। लैरिसा बोन्सी ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में नेक्स्ट एनी’ और ‘थिक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया है।