फिक्स्ड डिपॉजिट को बचत के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। इसके जरिए अपने बच्चों का भविष्य में सुरक्षित कर सकते हैं। कई ऐसे बैंक है जो वर्तमान में बच्चों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं अच्छा ब्याज भी ऑफर कर रहे है। रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में इन FD योजनाओं के तहत कई सुविधाओं का लाभ मिलता है। एसबीआई ,पीएनबी ,एचडीएफसी बैंक समेत कई बड़े बैंक इस लिस्ट में शामिल है।
माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश करते हैं ताकि जरूरत के समय आर्थिक परेशानी ना हो। इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में बार-बार निवेश करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। यहां जानते है इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में विस्तार से।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक भी बच्चों के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहा है। जिसका नाम “पीएनबी उत्तम नॉन कॉलेबल टर्म डिपॉजिट स्कीम” है इसका लाभ 10 वर्ष के बच्चे भी उठा सकते हैं। निवेश की सीमा 15 लाख रूपये से लेकर 10 करोड रुपए है। 91 दिन से लेकर 10 लाख काटेन्योर मिलता है।
केनरा बैंक
पब्लिक सेक्टर का के केनरा बैंक भी बच्चों के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहा है जिसमें कम से कम हजार रुपए निवेश कर सकते हैं। फिक्स्ड पॉजिटिव योजना की 7 दिन से लेकर 10 साल तक का टेन्योर बैंक बैंक ऑफर करता है। ब्याज दर 3.5% से लेकर 7 पॉइंट 15 % तक है।
एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक बच्चों के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहा है जिसमें निवेश की सिमा न्यूनतम हजार रुपए है अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। हालांकि 2 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने पर यह बल्क डिपॉजिट कहलायेगा। इस पर 3% से लेकर 7 पॉइंट 10 परसेंट ब्याज मिलता है। कम से कम 6 महीने और अधिकतम 10 साल तक का टेन्योर बैंक ऑफर कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक भी एचडीएफसी बैंक ‘किड्स एडवांटेज अकाउंट’ नाम से खास स्कीम चल रहा है। सेविंग अकाउंट में ₹35000 या इससे अधिक बैलेंस होने पर जमा राशि से ₹25000 से अधिक की राशि अपने आप डिपॉजिट में बदल जाती है। टेन्योर एक साल और एक दिन का होता है।
Yes Bank FD Scheme
प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक भी बच्चों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहा है । जिसमें 7 दिन से लेकर 10 साल का टेन्योर मिलता है ! ब्याज दर 3.25% से लेकर 7.50% तक है । निवेश की न्यूनतम सीमा 10,000 रुपये है ! अधिकतम कोई सीमा नहीं है।