Instagram पर अब ये लोग नहीं कर पाएंगे Live-Streaming,  कंपनी ने बदल दिए नियम 

Saroj kanwar
2 Min Read

Instagram live limit : देश में हर कोई सोशल मीडिया का यूज करता है. सोशल मीडिया पर लोग इंस्ट्राग्राम , फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और टीक-टॉक जैसी ऐप का इस्तेमाल करते है. इन सभी ऐप पर लोग अपने अकाउंट के कई बार लाइव आते है.

इंस्ट्राग्राम का यूज करने वाले ज्यादातर  लाइव स्ट्रीमिंग है, लेकिन अब लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे. हाल ही में इंस्ट्राग्राम ने  Live Streaming फीचर के कुछ नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब आपके कम से कम 1,000 फॉलोअर्स होने पर आप इंस्ट्राग्राम पर लाइव आ सकते है.

जिन यूजर के फॉलोअर्स कम है तो वे इंस्ट्राग्राम पर लाइव नहीं हो सकते है. वीडियो कॉलिंग फीचर अब भी सभी के लिए चालू रहेगा. इस बदलाव की आधिकारिक वजह नहीं बताई है. TikTok पर 1000 फॉलोअर्स और YouTube पर कम से कम 50 फॉलोअर्स लाइव आ सकते है.

इस फिचर के बदलाव के पीछे कोई मुख्य कारण हो सकता है. 1000 फॉलोअर्स की लिमिट लगाने से इंस्टाग्राम पर लाइव में कुछ ऑडियंस तो जरूर आएं, जिससे क्वालिटी कंटेंट मिलेगा. 

टीनएज यूजर्स के लिए नए Direct Message (DM) फीचर

1. अगर कोई टीन यूजर किसी से चैट शुरू करने के लिए सेफ्टी टिप्स दिखेंगे. अगर वे एक-दूसरे को फॉलो करते हों, तो भी उन्हें सेफ्टी टिप्स दिखेंगे. 

2. अब चैट करते समय ये भी दिखेगा कि ये अकाउंट कब बना था.  इससे टीनएजर्स को फेक या संदिग्ध अकाउंट्स को पहचानने में मदद मिलेगी.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *