भारत के सबसे सस्ते 1kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी व छूट मिलेगी

Saroj kanwar
4 Min Read

वर्तमान दौर के मार्केट में काफी इस प्रकार के ब्रांड आ चुके हैं जो कि सोलर पैनल के इस्तेमाल से लोगों को बढ़िया उत्पादन दे रहे हैं। एक नवीनीकरण ऊर्जा है जो प्रकृति को भी हानि नहीं देता और लोगों की ग्रिड पर से निर्भरता नहीं रहती। इस प्रकार से कार्बन उत्सर्जन की मात्रा में कमी आ जाती है। । इस प्रकार की सोलर उत्पादन निर्माण के काम को विक्रम सोलर कंपनी भी कर रहा है। यह कंपनी देश की सर्वाधिक बड़ी सोलर उपकरण निर्माता कंपनी भी है। आज के लेख में हम आपको विक्रम सोलर 1 किलो वाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने की कुल खर्च की जानकारी दे रहे हैं।

सोलर उद्योग के मामले में विक्रम सोलर बहुत पुराना ब्रांड भी और कंपनी के उत्पादन काफी भरोसेमंदएवं उच्च गुणवत्ता को लेकर फेमस है। इस समय में कंपनी की सोलर भी निर्माण की क्षमता 1.1 गीगावाट है जो की आने वाले समय में 2.5 गीगावॉट तक हो जाएगी। कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है। यदि किसी के घर की जरूरत 800 वाट तथा इससे कम हो तो उसको 1 किलो वाट के सोलर पैनल को इंस्टॉल करना चाहिए।

सही सूर्य की रोशनी में एक के सोलर पैनल लोग से हर दिन 5 यूनिट तक बिजली पैदा हो जाती है। यह सोलर पैनल करीबन 100 वर्ग फुट के स्पेस में आ जाता है। विक्रम सोलर उच्च दक्षता समेत बहुत सी क्षमता के पैनलों का निर्माण करती है।

प्रीक्सोस सीरीज

सोलर पैनल श्रृंखला 340 से 550 वॉट तक की क्षमता केपॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन बार सोलर पैनलों को सम्मिलित करती है। यह सोलर पैनल 21 फीस दीजिए दक्षता रखते हैं।

हाइपरसोल सीरीज


कंपनी की इस श्रृंखला में 415 से 715 वाट की क्षमता से बाई फेशियल सोलर पैनल आते हैं जो की 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी 30 साल की परफॉर्मेंस वारंटी के साथ आते हैं।

पैराडिया सीरीज

इस श्रृंखला में 420 से 660 वॉट तक की क्षमताओं के बाई सोलर पैनल आते है। यह पैनल करीबन 21वीं सदी तक की दक्षता रहती है और यह 30 सालों की परफॉर्मेंस वारंटी में मिलेंगे।

सोमेरा सीरीज

इस सीरीज में 345 से 665 वॉट तक के दक्षता के मोनो मल्ट बसबार PV सोलर पैनल आते है। और यह उन्नत सोलर सिस्टम को लगाने की प्रयोग में होता है।

सोलर पैनल की कीमत

विक्रम सोलर कंपनी के 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनलों का मूल्य इनके प्रकार एवं क्षमता के ऊपर डिपेंड करता है।

पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल: यदि आपने 1 kW क्षमता के पोली सोलर पैनलों को इस्तेमाल करना है टी आप 335 वाट के 3 पैनलों को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्रकार के एक सोलर पैनल पर करीबन 8 हजार रुपए का खर्चा आता है। इस प्रकार से 1 kW विक्रम पोली सोलर पैनल का मूल्य 24 हजार रुपए तक रहती है।
मोनो पीईआरसी पैनल: 1 kW क्षमता के मोनो PERC सोलर पैनल सिस्टम के मामले में आपको 345 वाट के 3 पैनलों को इस्तेमाल करना है। इस कैपेसिटी के एक PERC सोलर पैनल का मूल्य करीबन 9 हजार रुपए रहता है। इस प्रकार से 1 kW विक्रम मोनो PERC सोलर पैनल का खर्चा 27 हजार रुपए आता है।
बिफेशियल पार्क पैनल: यदि आपने उन्नत सोलर सिस्टम को लेकर बिफेशियल PERC टाइप के सोलर पैनल को इस्तेमाल में लाना हो तो आप 375 वाट क्षमता का मूल्य करीबन 11 हजार रुपए पड़ता है। इस थार से 1 kW क्षमता के विक्रम बिफेशियल PERC सोलर पैनल की कीमत करीबन 33 हजार रुपए रहती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *