Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते आज इस रुट पर कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी रिपोर्ट

Saroj kanwar
3 Min Read

Indian Railway: मध्यप्रदेश राज्य में नीमच से रतलाम दोहरीकरण कार्य के लिए आज कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के मंदसौर नगर के रेलवे फाटक को रविवार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए पुनः बंद किया जाएगा। दलौदा रेलवे फाटक गेट नंबर 157 पर रबरराइज सहित अन्य जरूरी का कार्य किया जाना है। इसे लेकर पहले भी रेलवे ने तीन बार बार 13-14 जून को 20 घंटे, 27 जून को 3 घंटे व 29 जून को भी 3 घंटे के लिए फाटक बंद किया था। अब रविवार को इस 12 घंटे के ब्लॉक के दौरान वाहनों को परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। 

भारी वाहनों के लिए बदला मार्ग

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि भारी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग मंदसौर सीतामऊ ओवरब्रिज से रहेगा। हल्के वाहन, बस, जिप, ट्रैक्टर व मिनी बस आक्या अंडरब्रिज, दलौदा रेल अंडरब्रिज, फतेहगढ़ अंडरब्रिज से मोरखेड़ा के रास्ते धुंधड़का जा सकते हैं। इस कार्य के अलावा भी दोहरीकरण को लेकर रेलवे द्वारा ढोढर-कचनारा व दलौदा रेल खंड के बीच चल रहे कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के लिए दो दिन का मेगा ब्लॉक लिया है। 

रतलाम-नीमच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य रतलाम के धौंसवास से ढोढर तक हुआ पूरा

बता दें कि रतलाम-नीमच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य रतलाम के धौंसवास से ढोढर तक पूरा हो चुका है। अब इसके आगे ढोढर से कचनारा और वहां से दलौदा रेलवे स्टेशन के बीच नई पटरी बिछाने के साथ ही अंडरपास के कार्य चल रहे हैं। इसके लिए रेलवे की कंस्ट्रक्शन विंग ने 19 व 20 जुलाई को मेगा जुलाई ब्लॉक ले रखा है। इसके कारण चार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। 

देखिए रद्द हुई ट्रेनों और बदलाव किए गए रूट की पूरी रिपोर्ट

रेल मंडल रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 20 जुलाई को उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। ये रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी। इसके अलावा 20 जुलाई को ही चित्तौड़गढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट टर्मिनेट होगी और चित्तौड़-रतलाम के बीच नहीं चलेगी। जबकि रतलाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच से चलेगी और रतलाम-नीमच के बीच निरस्त रहेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *