Indian Army Recruitment: बिना परीक्षा के इंडियन आर्मी के 379 पदों पर होगी बहाली, ऐसे करें आवेदन 

Saroj kanwar
3 Min Read

Indian Army SSC Tech Recruitment : अगर आप भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में भारतीय सेना ने 66वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक पुरुष और महिला कोर्स के पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन दे सकते है. भारतीय सेना ने SSC टेक्निकल पुरुष और महिला कोर्स अप्रैल 2026 के लिए 379 पदों पर बहाली की जाएगी. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है.’

सभी योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए उम्मीदवार को इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

योग्यता 

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई(B.E) या बीटेक(B.TECH) की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकते हैं.

जो उम्मीदवार अभी फाइनल ईयर में हैं, वो भी इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं, लेकिन उन्हें 1 अप्रैल, 2026 तक पासिंग सर्टिफिकेट जमा करना होगा. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं. 

– होमपेज पर जाने के बाद ऑफिसर एंट्री या अप्लाई लॉगइन सेक्शन में क्लिक करें. 

– एक नया पेज खुलेगा, उसमें संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 

– इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन मांगे गए जानकारी को देकर करें. 

– रजिस्ट्रेशन करने के बाद दोबारा लॉगइन करें.

– मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को सही साइज में अपलोड करें.

– फॉर्म सब्मिट करने से पहले एक बार चेक कर लें. 

– लास्ट में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन SSC इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट, आदि चरणों के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *