नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 180 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 587 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
आकाश दीप ने दिलाई शुरुआती सफलता
मैच के शुरुआती ओवर में ही आकाश दीप ने धमाकेदार गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को अपने गेंदबाजी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट कराया। ये कैच शुभमन गिल ने बड़ी ही फुर्ती से पकड़ा। इसके बाद आकाश दीप ने पांचवीं गेंद पर ओली पोप को भी आउट किया, जिसके बाद वह हैट्रिक लेने के बेहद करीब पहुंच गए। लेकिन अगली गेंद पर जो रूट ने बड़ी सूझबूझ से गेंद खेलकर उनकी हैट्रिक रोक दी।
सिराज ने दिखाया जादू, जो रूट को किया आउट
मोहम्मद सिराज ने 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट गेंद को फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे से जाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। ऋषभ पंत ने इस कैच को बखूबी पकड़ा। इसके बाद सिराज ने अगली गेंद पर बेन स्टोक्स को भी चौंका दिया। उन्होंने शॉर्ट लेंथ की तेज गेंद इतनी अच्छी तरह फेंकी कि स्टोक्स अटक गए और गेंद उनके बल्ले को छूकर पंत के पास चली गई।
हैट्रिक से चूके दोनों गेंदबाज
दोनों गेंदबाजों के लिए हैट्रिक लेना लगभग तय था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज दोनों ही हैट्रिक के मौके गंवा बैठे। सिराज के लिए जैमी स्मिथ ने चौका जड़कर उनका मौका छीन लिया।
इतिहास रचने से चूका भारत
अगर आकाश दीप और मोहम्मद सिराज दोनों एक साथ हैट्रिक ले लेते, तो यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होता जब एक ही मैच में दो भारतीय गेंदबाजों ने हैट्रिक ली होती। अब तक भारत के लिए सिर्फ तीन गेंदबाजों हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक हासिल की है।
भारतीय टीम की इस जबरदस्त बढ़त और शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड की टीम को दबाव में रख दिया है। अब मैच का रोमांच और भी बढ़ गया है, देखते हैं आगे क्या होता है।