भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में पहले मैच भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम इसका हिसाब को चुकता करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले कोई खुशखबरी भी मिली है। टीम स्टार खिलाड़ी शुभमण गिल गर्दन की चोट से उभरकर और दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
शुभमण गिल के चोटिल होने से सबसे बड़े परेशानी बढ़ गई
शुभमण गिल के चोटिल होने से सबसे बड़े परेशानी बढ़ गई सरफराज खान और केएल राहुल की। सरफराज खान को ही शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया में मौका मिला था और उन्होंने 150 रनों की पारी खेली थी। वही के एल राहुल सिर्फ 12 रन बना सके लेकिन के एल राहुल को टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट है। ऐसे में टीम इंडिया के कोच रयान टेन डोएशेट ने साफ़ कर दिया है कि दूसरे टेस्ट में किसे मौका मिलेगा और कौन बहार होगा।
आपके बल्ले से रन नहीं निकल रहे होते हैं
भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस किया और इशारो इशारो में बता दिया है कि मैच में शुभमन गिल किसकी जगह लेने वाले हैं। रयान टेन डोएशेट ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है किएक स्पॉट को लेकर लड़ाई है। सरफराज का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पिछले टेस्ट मैच के बाद में के एल राहुल के पास गए उनसे मैंने पूछा कि आपने कितने गेंदें प्ले एंड मिस खेली? उन्होंने एक गेंद तक प्ले एंड मिस नहीं खेली ऐसा ही होता है जब आपके बल्ले से रन नहीं निकल रहे होते हैं।
भारतीय कोच ने आगे कहा , पहली पारी में लेग साइड की ओर से जाती गेंद छेड़छाड़ करने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया तो दूसरी इनिंग में जिस तरह से आउट हुए बॉल काफी अच्छी थी। मानसिक तौर पर अच्छी स्पेस में है हालांकि हमें 7 खिलाड़ियों में 6 स्पॉट करने हैं हम कंडीशन को देखने के बाद बेस्ट प्लेइंग 11 चुनेंगे।
KL Rahul के सिर पर है टीम मैनेजमेंट का हाथ
भारतीय टीम मैनेजमेंट का पूरा साथ केएल राहुल के साथ है. भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोएशेट के बयान से साफ है कि केएल राहुल ( ने कोई गलती नही की है, वो जिन गेंदों पर आउट हुए वो अच्छी गेंदे थीं. ऐसे में सरफराज खान को 150 रनों की पारी खेलने के बाद भी दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना होगा, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) प्लेइंग 11 में खेलते नजर आयेंगे