न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हालात बहुत बुरे हो गए हैं। पहली पारी में मात्र 46 रनों पर आल आउट होने के बाद टीम इंडिया मैच में बहुत ज्यादा पीछे हो गई। वही न्यूजीलैंड की टीम तीन विकेट पर 180 रन बना चुकी है। अब अगर टीम इंडिया को बेंगलुरु में टेस्ट मैच जितना है तो उन्हें मैच के तीसरे दिन ये बड़े काम करने होंगे।
न्यूजीलैंड का कम स्कोर पर आउट करना होगा
बेंगलुरु में टेस्ट में जब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड को टीम को कम स्कोर वाला आउट करना होगा। अभी उनकी टीम के पास 134 रनों के लीड मौजूद है। रोहित शर्मा की टीम चाहेगी की लीड 220 रनों से ज्यादा ना हो जिससे टीम ज्यादा दबाव में ना आए। दूसरी पारी के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजों का भी मनोबल बढ़ा हुआ हो। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल को तीसरे दिन सुबह जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजना होगा। जिससे उनकी टीम 300 रनों का आंकड़ा पार न कर सके।
विराट कोहली को करनी होगी फॉर्म में वापसी
जब भी बेंगलुरु की चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात आती है तो फैंस का पहला नाम किंग विराट कोहली का ही आता है। कोहली पिछले पांच टेस्ट पारियों में एक बार भी हर दस्तक नहीं जा सके ऐसे में अब अपने दूसरे घरेलू मैदान पर कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली को शतक जोड़ना होगा जिससे टीम एक मजबूत स्थिति कीऔर बढ़ सके।
Rohit Sharma और यशस्वी जायसवाल को देना होगा जोरदार स्टार्ट
तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी जल्दी समेटने के बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो कप्तान Rohit Sharma को आक्रामक और बड़ी पारी खेलनी होगी। जिससे टीम दूसरी पारी में एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सके। वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी अब अपने बल्ले का जादू दिखाना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की थी। अब उसी अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना होगा। जिससे टीम इंडिया मैच में आसानी से लीड उतार सके।