भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को T20 सीरीज का आगाज होगा। टेस्ट सीरीज के बाद अब T20 में भी भारतीय टीम बांग्लादेश को रोंदना चाहेगी। हालाँकि टेस्ट के बाद भी T20 में युवा खिलाड़ियों की झड़ी लगी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की वजह से गिल ,यशस्वी ,बुमराह जैसे खिलाड़ी को भी T20 में मौका नहीं दिया गया। नई युवा टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान में उतरेगी।
सूर्या ने श्रीलंका को T20 सीरीज में मात दी थी
इससे पहले सूर्या ने श्रीलंका को T20 सीरीज में मात दी थी। भारत को अब इंडिया वर्सेस बांग्लादेश में 3 T20 मैच में बांग्लादेश क्लीन स्वीप करना चाहिए। वहीं भारतीय टीम ने मैं ओपनिंग जोड़ी का चयन नहीं किया गया है। ऐसे में सबके मन में सवाल यही था कि कौन होगा नया ओपनर।
अब सूर्या कुमार यादव ने खुद साफ कर दिया है कि मैच के पहले यह ओपनिंग जोड़ी का नाम बता दिया। यशस्वी और ऋतुराज का चयन नहीं हुआ है। अब टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत थी । ओपनिंग जोड़ी बनाने के लिए कोच गंभीर ने पहले से सोच रखा जिसका खुलासा सूर्यकुमार यादव ने किया। सूर्या ने ऐलान किया कि T20 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। पीटीआई से बात करते हैं उन्होंने बता दिया की अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे। वही संजू के लिए बड़ा मौका होगा अपने आप को साबित करने का। दोनों खिलाड़ियों ने सूर्य ने लॉटरी लगा दी है।
IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने किया ऐलान, पहले टी20 में रिंकू सिंह नहीं ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।