भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज की अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं और 2 मैच बाकी है। तीन मैचों के बाद यह सीरीज 1 -1 से बराबरी पर है। इस सीरीज के दूसरे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम में भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और वहां से वापस आने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का सामना करना है। वही भारतीय टीम अगले साल नवंबर में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी जहां पर जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है।
कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी। वहीं टीम के उप कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते हैं।भारतीय टीम की कमान टी20 विश्वकप 2026 तक सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है वही अगले कप्तान के तौर पर बीसीसीआई शुभमन गिल को देख रही है ऐसे में गिल को उप कप्तानी सौंपी जा सकती है।
इसके अलावा भारतीय टीम अभिषेक शर्मा और संजू सेमशनको बतौर अपना टीम में मौका दे सकती है। वही टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका में एक बार फिर संजू सैमसन ही नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का मौका दे सकती है। जिसमें रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई का नाम शामिल हो सकता है। वही टीम में तीन गेंदबाज हर्षदीप सिंह ,मुकेश कुमार ,मयंक यादव हो सकते हैं।