भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में मोहाली में हुई सीरीज के पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है । पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए और भारत की जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जवाब में टीम इंडिया ने शिवम दुबे की नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर 17.3 ओवर में मैच में अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद T20 अंतर्राष्ट्रीय में वापसी की
इस मुकाबले से रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद T20 अंतर्राष्ट्रीय में वापसी की और भारत में कप्तानी भी करते हुए नजर आए। हालांकि मैच में वह खास कमाल नहीं दिखा पाए और बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा रन आउट हुए वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की तारीफ तो की साथ उन्होंने रन आउट को लेकर भी अपनी बात कही।
मैच में हमें बहुत कुछ सकारात्मक मिला
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा की यहां पर ठंड थी ,अब मैं ठीक हूं जब गेंद उंगली की नोक पर लगती थी तो दर्द होता था। अंत में ये अच्छा था ,इस मैच में हमें बहुत कुछ सकारात्मक मिला। विशेष कर गेंद से स्थितियां सबसे आसान नहीं थी। हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।
सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा
वहीं रन आउट होने को लेकर शर्मा ने कहा ,ये चीजें (रन-आउट पर) होती हैं। पर जब ऐसा होता है तो आप निराश महसूस करते हैं। आप वहां रहना चाहते हो टीम के लिए रन बना चाहते हैं ,सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा। हमने गेम जीत लिया ,यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर आगे कहा ,मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़े दुर्भाग्य से बहुत छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए। बहुत सारी सकारात्मकताएं। शिवम दुबे ,जितेश ने जिस तरह बल्लेबाजी की ,तिलक ने भी और रिंकू भी अच्छी फार्म में हम अलग-अलग चीज आजमाते रहना चाहते हैं।