भारतीय टीम में समय तीन टीम बन चुकी है। इंडिया A की एक टीम आस्ट्रेलिया रवाना हो गई। तो वही इंडिया ए की टीम ओमान में हो रहे इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा ले रही हैन। लेकिन अब सेमीफाइनल भारतीय टीम का बुरा हश्र हो गया। भारतीय टीम इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के हाथो तो बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारत बार भी खाली वतन लौटेगा।
यह टूर्नामेंट तिलक वर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया में खेल रही थी
यह टूर्नामेंट तिलक वर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया में खेल रही थी। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कुटाई की पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 206 रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया जवाब में भारतीय टीम केवल 165 रन ही बना सके। अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. जुबैद अकबरी और शेदिकुल्लाह अटल की सलामी जोड़ी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नाबाद 137 रन की साझेदरी की। दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की . पावरप्ले में 61 रन ठोके दोनों ने अपने तूफानी अर्धशतक ठोके. जुबैद अकबरी ने 41 गेंद में 64 रन और शेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंद में 83 रन बनाये। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजी की जमकर पिटाई की ।
दोनों की आउट होने के बाद भी रन का सिलसिला नहीं थमा करीम जनत ने 20 गेंद में 41 रन ठोके इस तरफ अफगानिस्तान ने मैच 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए भारत की तरफ से राहुल चौहान ने जमकर लुटाये। उन्होंने 3 ओवर में 48 रन दिए।
अकेले लड़ते रहे रमनदीप सिंह, तिलक-अभिषेक फ्लॉप
206 रन का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ख़राब शुरुआत रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गये. वही कप्तान तिलका वर्मा भी कुछ बड़ा नहीं कर सके और 16 रन पर आउट हो गए। आयुष बडोनी ने 31 रन की पारी खेली हालाँकि तेज रन नहीं बटोर सके। नेहाल वढेरा 20 रन बनाकर रन आउट हो गये। भारतीय टीम मुसीबत में घिर गयी थी। तब रमनदीप सिंह ने अकेले जमकर अंतिम ओवर तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने 34 गेंद 64 रन बनाकर खेले. भारत यह मुकाबला 20 रन से हार गयी और फाइनल का सपना टूट गया।