आत्मविश्वास सफलता की पहली सीढ़ी होती है। आत्मविश्वास किसी भी काम को करने का हौसला देते हैं। लेकिन हर किसी में कॉन्फिडेंस नहीं होता। खास तौर पर बच्चों में परेशान देखने को मिलती है। कई बच्चे हर काम में आगे होते हैं जबकि कुछ में आत्मविश्वास की कमी होती है। और वह काम आसान काम करने में भी झिझकने लगते हैं। पेरेंटिंग में सुधार लोग कर लाकर अपने बच्चों को मेंटल स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट बना सकते हैं तो यह जानते हैं कि बच्चों को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए पेरेंट्स का क्या करना चाहिए।
इस तरह बच्चों को बनाएं कॉन्फिडेंट
गलतियां करने दे
बच्चे गलतियों से अच्छी तरह सीख पाते हैं इसलिए उन्हें गलतियां करने की इजाजत दे दे। उन्हें बात-बात पर डांटे नहीं उन्हें सुधारने का मौका दें।
प्रशंसा करें
बच्चों के लिए माता-पिता से मिली प्रशंसा काफी मायने रखती है। इसलिए अगर आपका बच्चा छोटी-छोटी अचीवमेंट भी कर रहा है तो उसका हौसला बढ़ाये और खूब प्रशंसा और सरहाना करें।
रोल मॉडल बने
बच्चे अपने माता-पिता से जब सबसे ज्यादा सीखते है। इसलिए बच्चों के सामने आप ऐसा काम करे की वह भी आपकी तरह बने।
अच्छी आदत सीखने का यह सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इस तरह उन्हें नई दिशा मिलेगी और वह कॉन्फिडेंट रहेंगे।
बोलने का मौका दें।
बच्चों को अपनी राय रखने का हर माता-पिता को देनी चाहिए। आप उनसे सवाल पूछे और उसे पूरी बात अच्छी तरह से बोलने का मौका दे। इस तरह से सोचने और अपनी बात सही तरीके से रखने की आदत होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
चैलेंज दे
बच्चे को किसी नई चीज को सीखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट करना जरूरी है। इसके लिए आप उन्हें नए-नए गेम में डालें। एक्टिविटी में भेजिए कुछ कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए बोले। इस तरह वह चैलेंज को लेकर पॉजिटिव होंगे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।