केंद्रसरकार ने न्यू टेक्स रिजीम में कई लाभ दिए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 2 फरवी 2025 का बजट पेश किया। इस बजट में 12 लाख तक की वार्षिक कमाई को टैक्स फ्री कर दिया। परंतु कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनाकर 12 लाख रुपए से ज्यादा आय को टेक्स फ्री कर सकते हैं।
14 लाख 65 हजार रुपये तक की आय को कर सकते हैं फ्री
टैक्स विशेषज्ञों के अनुसार ,आप 14 लाख 65000 तक की आय को टैक्स फ्री कर सकते है आयकर के नियमो के अनुसार र कमाई पर भी टैक्स जीरो किया जा सकता है। इसका पूरा कैलकुलेशन समझ सकते हैं आपको थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा।
कॉस्ट टू कंपनी के हिसाब से बचा सकते हैं 14 लाख 65 हजार
आप कॉस्ट टू कंपनी का स्मार्ट तरीका अपनाकर 14 लाख 65000 तक की आय को बड़े आराम से टैक्स फ्री कर सकते हैं । आपको सालाना सैलरी 14 लाख 65 लाख रुपए सैलरी से हो जाएगी। वहीँ 50 फीसदी अन्य भत्तों के रूप में हो जायेंगे। बेसिक सेलेरी अलग हम यह टैक्स बचा सकते हैं।
ऐसे समझे पूरा कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी से12 प्रतिशत की राशि कर्मचारी भविष्य निधि में दी जाती है। यह राशि टैक्स फ्री होती है इसको क्लेम किया जा सकता है यानी की 87,900 की टैक्स छूट ले सकते हैं। इसी प्रकार नेशनल पेंशन सिस्टम में कंपनी की योगदान पर भी टैक्स छूट ली जा सकती है।
बेसिक सैलरी का 14% रुपए एनपीएस जाएगा तो 1,02,550 रुपए की छूट जाएगी साथ ही न्यू टैक्सी रिजीम 75000 की स्टैंडर्ड डिडक्शन कर्मचारियों को मिलती है। यह छूट आपको आयकर विभाग से बाहर कर देगी।
11,99,550 रह जाएगा आपकी टैक्सेबल इनकम
सारी छूट लेने के बाद आपकी नेट टैक्सेबल इनकम 1 11,99,550 रूपये बनेगी यानी की 12 लाख आय इसलिए में आय के स्लेब में आ जाएगी सरकार की ओर से 12 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री तो आपको ₹1 भी टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। परंतु आपको यह लाभ अगले साल भी वर्ष 2025 -26 में मिलेगा।
इतने रुपये टैक्स के बच जाएंगे
अगर आपको 14.65 लाख रुपये पर टैक्स भरना पड़ जाए तो काफी बड़ी रकम बनेगी, लेकिन आप न्यू टैक्स रिजीम के हिसाब से 4 से 8 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स (Income Tax) यानी 20 हजार रुपये, वहीं, 8 से 12 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी यानी 40 हजार रुपये और 12 से 14.65 लाख की कमाई पर 15 फीसदी यानी 28,500 रुपये टैक्स बनेगा। आप इनको जोड़कर देखें तो कुल टैक्स 88,500 रुपये बड़ी आसानी से बचा सकते हैं।