आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल 2025 इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। सभी फ्रेंचाइजी की नजर इस बार मजबूत टीम पर बनने पर लगी। इस बार सभी टीमों के पास मौका है कि अपने लिए एक नई टीम बना सके इसके लिए कुछ फ्रेंचाइजी अपने कप्तान में बदलने का फैसला कर सकती है। आज हम आपको बता दें की उनके खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो आईपीएल 2025 से अपने कप्तान बदल सकती है।
अगर इन टीमों का आईपीएल ट्रॉफी जीतना है तोकड़ा फैसले लेते हुए अपने कप्तान को बदलना होंगे ।
इन 3 खिलाड़ियों से उनकी फ्रेंचाइजी छीन सकती हैं कप्तानी
दिल्ली कैपिटल से छीन सकती है कप्तानी
ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल ने उनके करियर की शुरुआत में अपने साथ जोड़ा हुआ है। श्रेय अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली के केपिटल ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया. इस दौरान ऋषभ पंत ने 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, जिसमें 23 मैच में उन्हें जीत मिली, तो 19 मैचों में पंत को हार का सामना करना पड़ा, वहीं 1 मैच बिना रिजल्ट का रहा। ऋषभ पंत को कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स में एक बार फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा।
वही अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में भटक रही दिल्ली कैपिटल्स को लेकर खबर आ रही है की फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कप्तानी से हटाना चाहती है और उनकी जगह अक्षर पटेल या फिर आईपीएल नीलामी में किसी कैप्टन मेटेरियल को खरीद कर उसे अपना कप्तान बनाना चाहती है।
लखनऊ सुपर जोइटंस और केएल राहुल के बीच कुछ नहीं है ठीक
आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स उनके मालिक संजीव गोयंकर कप्तान केएल राहुल के बीच विवाद सामने आए थे जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स को 10 विकेट से सिखस्त झेलनी पड़ी थी तो उस दौरान मैच के तुरंत बाद संजीव गोयनका को केएल राहुल को फटकार लगाते हुए देखा गया था उसके बाद आईपीएल के लिए रिटेंशन संजीव गोयनका से पूछा गया था तो के एल राहुल के सवाल बचते हुए नजर आये ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंटस आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल को सिर्फ कप्तानी ही नही अपनी टीम से भी बाहर कर सकती है।
हार्दिक पंड्या की जगह रोहित शर्मा हो सकते हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान
आईपीएल 2024 की शुरुआत में ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था। वहीं आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेला था और इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
इसके बाद से ही ये खबरें आ रही हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर हार्दिक पंड्या की जगह रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाना चाहती है, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को बतौर कप्तान 5 आईपीएल ख़िताब भी जिताया है. ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रोहित शर्मा ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।