क्विंटन डिकॉक की 81 गेंद ताबड़तोड़ पारी के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ में यादव ने की तूफानी गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मयंक यादव ने अपना जबर्दस्त फार्म जारी रखा और मंगलवार को तीन विकेट लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर शानदार जीत दर्ज करवाई। । कुछ दिन पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी।
मयंक की तेज गेंद का मैक्सवेल और ग्रीन के पास कोई जवाब नहीं था। 21 साल के तेज गेंदबाज ने मैक्सवेल को 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर खाता खोले बगैर निकोलस के हाथों कैच कराया और जिसके बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से तीन विकेट पर 43 रन रह गया था उसके बाद ग्रीन को बोल्ड किया।