क्रेडिट कार्ड का का उपयोग बढ़ने से कई लोग अपनी वित्तीय जरूरत के लिए इस्तेमाल कर रहे है । सिबिल स्कोर के आधार पर ही बैंक क्रेडिट कार्ड देते हैं। लेकिन खराब स्कोर वाले ग्राहकों के लिए सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर CIBIL स्कोर खराब है तो घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक का सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहे हैं जो कॉलेटरल डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले मिलते हैं ।आमतौर पर FD की राशि पर 85% क्रेडिट लिमिट मिलती है जब तक FD बनी रहेगी तब तक इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
बैंक वसूलते है पैसा
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर अन्य कार्ड की तरह सीधा कर्ज वसूली नहीं की जाती है बल्कि बैंक जरूरत पड़ने पर FD कोभुना सकते हैं। हालांकि इस कार्ड पर डिस्काउंट,ऑफर्स और रीवार्ड्स नहीं मिलते लेकिन यह फिर भी कई मामले में फायदेमंद है।
स्कियोर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट का स्कोर सुधारने का मौका- समय पर बिल भुगतान कर खराबसिबिल स्कोर को सुधारा जा सकता है।
क्रेडिट हिस्ट्री बनाने में मदद – इससे भविष्य में लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना बढ़ती है।
ब्याज दरे कम होती है -आप क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इस ब्याज दर कम होती है।
इंस्टेंट अप्रूवल – कॉलेटरल के कारण बिना आय प्रमाण पत्र के भी आसानी से मिलता है।
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का मौका -FD लिमिट बढ़कर क्रेडिट लिमिट भी बढ़ाई जा सकती है।
कैसे करें अप्लाई? CIBIL Score
अगर FD खाता पहले से है, तो उसी बैंक में सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनका CIBIL स्कोर खराब है या जिनके पास क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।