मुर्गी पालन से आजकई किसान खूब कमाई कर रहे है लेकिन अगर आप अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो खास नस्ल की मुर्गी का पालन करें। कम समय में और लागत में मुर्गी की देखभाल भी कर लेंगे और बदले में आपको मिलेंगे अंडे ही अंडे। हम वनराजा नस्ल की मुर्गी की बात कर रहे हैं। यहां जानते हैं 1 साल में ये खास की मुर्गी कितने अंडे देती है। मुर्गी पालन के बिजनेस सबसे अच्छी बात है की आप इस बिजनेस को आसानी से अपने घर में से शुरू कर सकते हैं और अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस कर रहे है या करना चाहते हैं। तो खास नस्ल की मुर्गी का पालन जरूर करें क्योंकि इस नस्ल की मुर्गी को अंडे देने की मशीन के नाम से जानते हैं।
इसका बिजनेस है फायदे का सौदा
वनराजा नस्ल की मुर्गी अंडे के साथ मांस के लिए भी अच्छी मानी जाती है पोषक तत्व प्राप्त करने के लिए भी ये मुर्गी बेस्ट मानी जाती है यही कारन है की मार्केट में इसकी कीमत ज्यादा होती है। रायबरेली की राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के प्रभारी डॉ इंद्रजीत वर्मा से. उन्होंने बताया कि वनराजा मुर्गी देसी नस्ल की है ! बाकी सभी तरह की मूर्गियों के मुकाबले ये खास मानी जाती है ज्यादा कमाई करने के लिए ये मुर्गी अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए ज्यादा खर्च का टेंशन नहीं देखभाल की चिंता। बदले में अंडे भी ज्यादा मिलते हैं वन्र्जा मुर्गी अंडे देने भी बहुत जल्दी शुरू कर देती है ।
Business Opportunity
डॉ वर्मा बताते हैं कि वनराजा नस्ल डीपीआर हैदराबाद द्वारा तैयार मुर्गियों की एक खास ब्रीड है। जो अपने अंडे उत्पादन व पौष्टिक मांस के लिए जानी जाती है। यह दिखने में बेहद आकर्षक और कत्थई रंग की होती है। यह मुर्गी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
डॉ वर्मा बताते हैं कि वनराजा नस्ल की मुर्गी दिखने में बेहद आकर्षक और कत्थई रंग की होती है ! यह मुर्गी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय ह। वनराजा नस्ल की मुर्गी पांच महीने बाद अंडे देना शुरू कर देती है। और बाजार में 1 किलो वजन के मुर्गी की कीमत 600 तक होती है ! एक साल में ये मुर्गी 120 से 140 अंडे देती है ।