आज के समय काफी लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं कई लोगों को लगता है कि क्रेडिट कार्ड को इस्तेमल करने से उन्हें परेशानी हो सकती है और उनका खर्चा भी बढ़ जाएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो कई फायदे मिल सकते हैं। वहीं अगर सही तरह से इस्तेमाल न किया जाए तो मुश्किल बढ़ सकती है। अगर क्रेडिट कार्ड की वजह से खर्च बढ़ता है तो कुछ बातें ध्यान रखें, जिससे कि पैसे को बचाया जा सकता है।
अच्छ क्रेडिट कार्ड चुने
क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसा बचाना चाहते हैं तो अच्छे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें। क्रेडिट कार्ड को चुनने के लिए खर्चों आदि को देखें। इसके बाद इसी हिसाब से अपना क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें
चेक करें मिनिमम पेमेंट
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में मिनिमम पेमेंट की रकम को चेक करें। इसमें मिनिमम पेमेंट का कैलकुलेशन को ठीक से देखें। अगर क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने सिर्फ मिनिमम पेमेंट ही की है तो बैंक एक्स्ट्रा चार्ज लगा सकती है।
लेट फीस को देखें
अगर क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने सही समय पर भुगतान नहीं किया है तो बैंक की तरफ से लेट फीस लगाई जा सकती है। बैंक दिनों या हफ़्तों की देरी पर ही नहीं चार्ज लगाएगी बल्कि कुछ सेकंड की देरी पर ही लेट फीस लगाई जा सकती है। इसीलिए भुगतान की तारीख को ध्यान रखें।
रिवॉर्ड प्वाइंट
क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं। इन रिवॉर्ट प्वाइंट को शॉपिंग और एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस के लिए कर सकते हैं। कुछ बैंक इन रिवॉर्ड प्वाइंट को कैशबैक में बदलने की सुविधा देती हैं।कैश एडवांस चार्ज के बारे में जानें
क्रेडिट कार्ड यूजर्स कैश निकालते हैं तो कैश एडवांस चार्ज के बारे में जान लें। ये चार्ज बहुत ज्यादा लग सकता है। वहीं लिमिट के ऊपर खर्च करने पर ओवरलिमिट चार्ज लगाया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर
कई कंपनी और बैंक क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग ऑफर देती हैं। इस ऑफर के जरिए पैसे बचाए जा सकते हैं।