अगर आपका फ्यूचर प्लानिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द बचत शुरू कर दे। आप बचत की शुरुआत पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के साथ शुरू कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे पोस्ट ऑफिस में 1500 हर महीने जमा करने 5 साल में कितना मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में आप बहुत छोटी रकम बचत शुरुआत कर सकते हैं। इस स्किम में आप 5 साल तक मंथली पैसा जमा करके अच्छी रकम जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में इस योजना में निवेश एकदम सुरक्षित है। इसके अलावा यहां आपको अच्छी ब्याज दर मिलती है। तिमाही कंपाउंडिंग की वजह से आपको निवेश बहुत जल्दी अच्छा रिटर्न देता है।
अगर आपके पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम 5 साल तक ₹1500 हर महीने होगी तो आपको कुल निवेश ₹90000 होगी । पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम का ब्याज दर 6.7 प्रति वर्ष है इस हिसाब से 5 साल बाद आपको 1,07,050 रुपए मिलेंगे जिसमें ₹90000निवेश अमाउंट और 17,050 रूपये कुल ब्याज होगा।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम क्या है
पोस्ट ऑफिस स्कीम काफी एकबचत निवेश स्कीम है जिसमे आप मंथली पैसा जमा करके बचत योजना का लाभ उठा सकते हैं। आप न्यूनतम ₹100 हर महीने से योजना में पैसा जमा करना शुरू करते हैं। इस योजना का मैच्योरिटी टाइम 5 वर्ष होता है आप इसे अपना इसके बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं। एक वर्ष के बाद आप अपना जमा किए गए राशि पर लोन भी ले सकते हैं। इस लोन का ब्याज दर योजना में मिल रहे ब्याज से 2% अधिक होता है जिससे कि आप सस्ते लोन की मदद से पैसे की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इस ब्याज का वर्तमान ब्याज दर की 6.7 प्रति वर्ष है।