होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में धूमधाम से त्यौहार बनाने के साथ अपनी सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। आजकल मुनाफा के लिए दुकानदार केमिकल भरे रंगों ग्राहकों बेचते हैं सिर्फ अपनी स्किन को बचाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। ऑइली स्किन वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है। जरा सी लापरवाही के चलते चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं। ऐसे में होली के त्योहार पर बिना रंग खेले कैसे मजा आएगा।
मगर ऑइली स्किन पर जब केमिकल युजत रंग लगेंगे तो पिंपल होने खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में आपको अपने प्री और पोस्ट स्किन केयर के बारे में कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
ऑयली स्किन प्री होली केयर टिप्स
ऑयली स्किन पर अगर रंग चिपक जाता है तो स्किन पोर्स के अंदर चला जाता है इससे स्क्रीन डैमेज होने का और पिंपल होने की संभावनाबढ़ जाती है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप होली के रंग खेल रहे हैं तब आपके पोर्स ओपन ना हो।
फेस को क्लीन करने के बाद आप चेहरे पर खीरे और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकती हैं । इससे फेस क्लीनिंग के बाद जो स्किनपोर्स ओपन हो जाते हैं।
इस बात को ध्यान रखे की आप बिना सन स्क्रीन के धूप में नहीं जाना। सन स्क्रीन भी त्वचा के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होता है। इससे आपकी स्किन को उसके अंदर रंग मिले केमिकल जाने की संभावनाकम हो जाती है।
इसके अलावा अगर आप मेकअप कर रही है तो वाटर प्रूफ मेकअप करेंगे ये आपकी स्किन पर एक सुरक्षा कवच का काम करेगा। कोशिश करें की आप अच्छी क्वालिटी के ही मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
ऑइली स्किन पोस्ट होली के टिप्स
होली के रंग खेलने के बाद आपके चेहरे पर भूल से भी स्टीम नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से स्किन पर चिपके रंग केमिकल के साथ स्क्रीन में पेनिट्रेट हो जाते हैं। इसे पिंपल निकालने की संभावना बढ़ जाती है। हां आप चेहरे की लाइट मसाज जरूर कर सकती हैं।
अगर डे होली पार्टी भी शामिल हुयी और धुप के कारण तो जब बहुत ज्यादा टेन हो रही है तो आपको कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिक्स करके चेहरे को ठीक से साफ करना चाहिए। ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव होती है। टेनिंग भी कम होती है।
रंग खेलने के बाद आपकी स्किन डल हो गई है तो आपको नारियल के पानी से चेहरे की मसाज करनी चाहिए। कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दे ऐसा करने से आपकी स्किन में चमक आएगी।