आये है नए -नए रिलेशन में तो रखे इन बातो का खास ध्यान नहीं तो बनने से पहले ही टूट जायेगा आपका रिश्ता

Saroj kanwar
3 Min Read

नए रिश्ते में आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कही मिसअंडरस्टैंडिंग ना हो जाए , किसी बात का बुरा ना मान जाए ,कहीं मेरी किसी बात को गलत तरीके से ना ले ले आदि। इसमें अगर आप चाहते हैं कि आपका यह प्यारा सा रिश्ता लोंग लास्टिंग बना रहे तो डेटिंग के दौरान कुछ गलतियां करने से छे बिलकुल बचे।

आलोचना से बचे

कई लोग अपने पार्टनर के सामने अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए लोगों का आलोचना करते फिरते हैं। लेकिन इससे आपकी रिश्ते के बीच इमोशनल बॉन्डिंग होने की बजाय कम हो जाती है। इसलिए ऐसा करने से जहां तक हो बचे।

फिलिंग शेयर ना करना

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अपने फिलिंग शेयर करने में परेशानी आती है तो यह आप उन दोनों के लिए मुश्किल बन सकती। इसलिए बेहतर होगा कि पार्टनर के सामने अपनी राय रखे अपनी भावनाओ और चिंताओं को साथ में शेयर करें।

प्लान चेंज करना

कई बार कोई जरूरी काम आ गया और इस वजह से प्लान बदलना पड़ जाए तो यह एक सामान्य सी बात है। लेकिन जब आज रिश्ता निभाने की आती है तो यह बात काफी मायने रखती है। अगर आप लास्ट टाइम में कोई बना बनाया प्लान कैंसिल या चेंज करते हैं तो इससे पहले 10 बार सोच ले। क्योंकि यह पार्टनर को फील करा सकता है तो कि वह आपके लिए प्रायोरिटी नहीं है।

सोशल मीडिया पोस्ट

सोशल मीडिया पर लोग हर तरह की चीज शेयर करते हैं। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते से जुड़ी हर बात बिना चर्चा की शेयर करेंगे तो यह आपके रिश्ते में दरार ला सकती है। इससे पार्टनर इन सिक्योर महसूस कर सकता है और हर बात शेयर करने से कटरा सकता है ।

माफ़ी ना मांगना

अगर आप अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते हैं किसी बात पर अड़ जाते हैं तो यह आपकी पार्टनर को बुरा लग सकता है। इसलिए अगर आपकी बात से किसी को ठेस पहुंचे तो तुरंत माफी मांगना सीखें।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *