नए जूते चप्पल पहनने का चाव तो सभी को होता है। लेकिन पैरों पर पड़ने वाले छाले इसे फीका कुछ कर देते हैं। नए फुटवियर से गायब होने की समस्या से कई लोग सोचते हैं। बता दे अगर सही तरीके से इसका ट्रीटमेंट किया जाए तो आप इस तरीके से राहत पा सकते हैं। घर पर ही कुछ तरीके अपना कर आप इंसानों को ठीक कर सकते हैं। यहां जानते हैं इसके बारे में कैसे ठीक करें।
कैसे ठीक करे पैरों के छाले
आपके भी पैर नए जूते चप्पल से कट गए हैं तो आप इसके लिए नारियल के तेल का यूज कर सकते हैं। यह घाव को ठीक करने में काफी मददगार होता है। ऐसे में आप इसे कपूर की गोली के साथ मिलाकर जख्म पर लगा सकते हैंइससे घाव जल्दी सही होता है और इचिंग भी कम होती है।
इन छालों पर आप शहद भी लगा सकते हैं जो की एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में थोड़ा शहद लेकर उसे गर्म पानी के साथ मिलाकर के पैरों की मालिश कर सकते हैं।
हल्दी का इस्तेमाल भी आपके घाव को जल्दी ठीक कर सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती है इसलिए सूजन भी से भी बचाती है।
घाव अगर ज्यादा हो गया है और कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखा ले। उनके द्वारा बताई गई एंटीसेप्टिक क्रीम को रेगुलर पैरों पर लगाए ।
नई फुटवियर पहनते समय रखें इन बातों का ख्याल
जब भी नया फुटवियर पहनना शुरू करें तो समय-समय पर अपने पैरों को नोटिस जरूर करें। साथ ही पहले दिन से ही अपने फुटवियर कि उसे हिस्से से टच होने वाली स्क्रीन पर बेंडेज लगा दे। जहां आपको काटने का जोखिम रहता है।
अगर जूते या चप्पल से आपके पैरों की उंगलियों में दर्द हो रहा है तो फुटवियर के अंदर कॉटन लगा ले इसमें से दर्द से आराम मिलेगा।
फुटवियर का वह हिस्सा जो आपको छाले और चोट की समस्या रहती है उस पर टैप काट कर अंदर की और भी लगा सकते हैं इससे भी काफी राहत मिलती है।