मोटरसाइकिल चलाना अपने आप में कला है। कई लोगों की शिकायत होती है कि उनकी मोटरसाइकिल तो नई है लेकिन वह माइलेज नहीं दे रही है। दरअसल बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे पता नहीं है लेकिन बाइक चलाने के दौरान कुछ ना कुछ गलतियां करते रहते हैं। जिससे उसकी माइलेज कम हो जाती है। हम बात कर रहे हैं उन गलतियों के बारे में।
अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो आपको भी बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
सही स्पीड में गियर ना बदलना
बाइक की माइलेज बढ़े इसलिए जरूरी है कि आप बाइक की स्पीड के अनुसार उसकी गियर को बदले। अगर बाइक को खुली सड़क पर तेज रफ्तार में चला रहे हो और स्पीड एक जैसी रखते हो तो बाइक को ऊँचे गियर पर चलाएं । इससे इंजन पर सबसे ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और बाइक अच्छा माइलेज देगी। इसी तरह अगर बाइक को कम स्पीड पर चलना है तो उसे दूसरे गियर पर चलाएं ऐसा करने से बाइक कम स्पीड पर बंद नहीं होगी और बाइक लगातार पावर मिलने से आपका बैलेंस भी नहीं बिगड़ेगा।
ब्रेक पर हमेशा पैर रखकर चलना
कई लोग बाइक चलाते समय पैर रखकर चलते हैं। ब्रेक पर पैर रखकर चलाना बुरी आदत नहीं है। इससे आपको तुरंत एक्शन का मौका मिलता है। लेकिन अगर आप हमेशा ब्रेक पर ज्यादा दबाव बनाकर रखते हैं तो इससे ब्रेक इंगेज रहता है और बाइक फ्री होकर नहीं चलती। ऐसा करने से आपको बाइक को भगाने के लिए एक्सीलेटर देना पड़ता है और बाइक ज्यादा पेट्रोल खाने लगती है।
टायर में कम हवा
टायर में हवा कम होने से भी बाइक की माइलेज बिगड़ने लगती है। बेहतर माइलेज के लिए टायर में हमेशा एयर प्रेशर सही रखें ज्यादातर पेट्रोल पंप पर एयर प्रेशर मशीन की सुविधा होती ह। जहां आप बाइक के टायर में हवा भरवा सकते है।