PPF स्किम में निवेश कर रहे है 500 से लेकर 2000 रूपये तो यहां जाने कितना मिलेगा 15 साल बाद रिटर्न ,ये है गणित

Saroj kanwar
5 Min Read

PPF स्क्रीम यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम जिसमें निवेश पर अच्छा ब्याज भी मिलता है साथ में आयकर में भी इसमें छूट मिलती है। ये स्कीम देश में काफी लोकप्रिय स्किम है। इसमें PPF स्कीम भारत सरकार द्वारा की शुरू की गई एक बचत योजना है जो निवेशकों को लंबी अवधिकारी बचत करने और टैक्स बचत के लाभ प्राप्त करने का मौका देती है। अगर आपका इस स्किम निवेश का प्लान है तो आपको इसको पूर्ण जानकारी होना महत्वपूर्ण हो सकता है। इसके जो नियम है उसके बारे में और एक व्यक्ति कितने खाते खुलवा सकता है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

PPF में कितने खाते खोल सकते है?

पीपीएफ स्कीम एक बचत स्कीम और पीपीएफ स्कीम में एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खोल सकता है ,एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक ppf खाता खोलने की अनुमति नहीं है। हालांकि माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के लिए एक अलग पीएफ खाता खोल सकता है। एक व्यक्ति अपने खुद के नाम पर एक PPF खाता और अपने नाबालिक बच्चों के नाम पर एक और पीएफ खाता रख सकता है। लेकिन दोनों खातों में योगदान की कुल राशि वार्षिक सीमा के भीतर होनी चाहिए।

PPF स्कीम में निवेश अवधि एवं विस्तार

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में मैच्योरिटी की अवधि 15 वर्ष की होती है लेकिन इसमें 5 वर्ष की अवधि के लिए इसको आगे बढ़ाया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इसमें 5 वर्ष के लिए स्कीम को जारी रखने का विकल्प मिलता है। आप जितनी चाहे इसको पांच वर्ष के लिए बढ़ा सकते हैं। ppf खाते में किया गया निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 c के तहत छूट के योग्य होता है यानी कि आपके निवेश पर आयकर के भी छूट मिलता है। PPF पर ब्याज दर सरकार द्वारा हर तिमाही निर्धारित की जाती है और यह ब्याज आयकर से मुक्त होता है।

PPF स्कीम में निवेश के नियम


पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में न्यूनतम निवेश की सीमा 500 रु है जबकि अधिकतम इसमें 1 लाख 50 हजार रु तक निवेश किया जा सकता है। और इसमें निवेश एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है। वर्तमान ब्याज दर इस स्कीम में वर्तमान ब्याज दर 7.1% (2023-24) है। आपको जानकारी के लिए बता दे की सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर प्रतिवर्ष बदलती है और इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज की गणता मासिक आधार पर जमा की गई राशि पर 5वें दिन से महीने के अंत तक की न्यूनतम राशि पर की जाती है।

हर महीने हजार रुपए जमा करने पर 15 साल में कितना बनेगा

अगर वर्तमान ब्याज दर 7.1% के हिसाब से ₹2000 महीना निवेश पर गणना करें तो 15 साल की मैच्योरिटी होने के दौरान कुल जमा 18000 रुपए होती है। और इसमें ब्याज दर को स्थिर मान कर गणना करे तो 7.1% फीसदी के हिसाब से 145457 रु ब्याज बनता है। कुल ब्याज एवं राशि मिलकर 15 साल की नव्चयोरिटी पर 3,25,457 के लगभग अकाउंट बनता है।

₹2000 में मिलेगा कितना फायदा

अगर आप हर महीने में ₹2000 की राशि के साथ शुरुआत करते हैं तो आपका को 15 साल की मैच्योरिटी अवधि के दौरान कुल जमा 360000 रूपये होता है। और 7.1 फ़ीसदी की जो वर्तमान ब्याज दर लागू है। उसके हिसाब से नुमानित ब्याज 2,90,913 रु रुपए का होता है और मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद लगभग6,50,913 रुपए की राशि PPF में वापस मिलती है हालांकि यहां दी गई गणना में बदलाव हो सकता है। आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर हम तत्काल सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। त्रुटि सुधार के लिए हमे ईमेल कर सकते है।

PPF में बदलने वाले है ये नियम


यदि आपने PPF स्कीम में निवेश किया हुआ है। तो आपको बता दे की अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही PPF के कुछ नियमो में बदलाव होने वाले है। इसमें नाबालिग के PPF अकॉउंट में मिलने वाले ब्याज के साथ साथ एक से अधिक PPF अकॉउंट एवं NRI सम्बंधित PPF सुविधा के नियमो में बदलाव होंगे, ये नियम अक्टूबर महीने से लागु हो जायेंगे। नाबालिग के नाम PPF खाते में मिलने वाली ब्याज दर 18 वर्ष पूर्ण होने तक सेविंग खाते की तर्ज पर लागु होगी, जब नाबालिग की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो PPF वाला ब्याज दर इसमें लागु होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *