घर के बाद लोग कार खरीदने का सपना सबसे पहले पूरा करते है। लेकिन कुछ लोग पहली बार कार खरीदने के बाद उसे नुकसान में पहुंचाते है । आज हम आपको कुछ जानकारी दे रहे है जिनको ध्यान में रखकर कार को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकते हैं।
ज्यादा स्पीड में ना चलाएं
कभी भी पहली बार कार खरीदे तो स्पीड में नहीं चलना चाहिए। नई कार होने के साथ ही अगर आप पहली बार कार चला रहे है आगे – पीछे और दाएं -बाएं इस गाड़ी का अंदाजा कम होता है। ऐसे में किसी दूसरे वाहन के साथ टकराने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही नई कार होने के कारण कार को समझने में भी समझने में भी कुछ समय लगता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कार को ज्यादा स्पीड में ना चलाएं ।
ज्यादा वजन को न रखें
पहली बार कार खरीदने के बाद कुछ लोग अपनी कार से काफी ज्यादा सामान या क्षमता से ज्यादा यात्रियों के साथ सफर करते हैं। अगर कार के साथ लम्बे समय तक ऐसा किया जाता है तो फायदे की जगह नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ स्थिति में इंजन पर लोड पड़ता है और माइलेज भी कमी आ जाती है।
समय पर करवाए सर्विस
किसी भी कार को अगर ज्यादा समय तक बिना परेशानी उपयोग करना हो तो उसकी सर्विस हमेशा समय पर करवानी चाहिए। लेकिन पहली बार कार खरीदने वाले अक्सर गाड़ी की सर्विस को लेकर लापरवाही बरतते हैं। समय पर सर्विस ना होने के कारण तेल खराब हो जाता है और कई बार वह जलने के कारण कम भी हो जाता है इसके अलावा इंजन के अंदर गंदगी भी जम जाती है जिससे बहुत परेशानी आती है।
टायर का रखे ध्यान
पहली बारकार खरीदने वाले अक्षर कर के टायर पर ध्यान नहीं देते हैं ऐसा करने के कारण टायर को लंबे समय तक नुकसान होता है। कार खरीदने के बाद टायर में सही मात्रा में हवा का प्रेशर होना चाहिए। ऐसा न होने पर टायर की उम्र कम होने की साथ ही माइलेज पर भी बुराअसर होता है।