बिजली के बिल से AC चलाने से डरते है तो ये ट्रिक आएगी बड़े काम कितनी भी देर चले AC नहीं रहेगी बिल की टेंशन

Saroj kanwar
4 Min Read

गर्मियों में में अगर कोई सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है तो वह है एयर कंडीशनर। भीषण गर्मी से राहत दिलाने में AC सबसे ज्यादा मददगार है अक्सर लोग AC लगा तो लेते हैं लेकिन बिजली बिल बढ़ाने के डर से कंजूसी के साथ AC चलाते है। बिजली का बिल न बढ़े इसके लिए ज्यादा लोग रात में सोते समय कुछ घंटे के लिए ऐसी ऑन करते हैं। आज हम आपका ऐसा कुछ तरीका बताने वाला जिससे आप अगर कई घंटे तक AC ऑन रखते हैं तो बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा।

कई बार हमारी खुद की गलतियों की वजह से भी AC का बिल बढ़ने लगता है

कई बार हमारी खुद की गलतियों की वजह से भी AC का बिल बढ़ने लगता है। अक्सर लोगों को AC आइडियल टेंपरेचर के बारे में मालूम नहीं होता। इस वजह से भी AC का बिल काफी बढ़ जाता है। आप AC को सही टेंपरेचर में चला कर बिजली बिल को कम कर सकते हैं। आज हम आपको बता दें की अक्सर लोग रूम को ठंडा करने के लिए AC को 18 डिग्री या फिर 17 डिग्री के तापमान पर सेट कर देते हैं। हमारी यही गलती बिजली के बिल को बढ़ा देती है। अगर आप नहीं जानते तो बता दे कि आप जितना कम टेंपरेचर एयर कंडीशनर सेट करेंगे बिल उतना ज्यादा तेजी से बढ़ेगा।

बिजली का बिल काफी न्यूनतम आएगा

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की माने तो किसी भी एयर कंडीशनर का सबसे आइडियल टेंपरेचर 24 डिग्री होता है। अगर आप भी AC को 24 डिग्री या फिर इससे ऊपर के तापमान पर चलाते हैं तो बिजली का बिल काफी न्यूनतम आएगा। बता दे जब भी AC का तापमान को हम एक डिग्री कम करते है तो इससे बिजली का बिल 10 से 12 प्रतिशत एनर्जी एफिशिएंसी की माने तो किसी भी एयर कंडीशनर को सबसे आइडियल टेंपरेचर 24 डिग्री होता है ।

अगर आप एक को 24 डिग्री या फिर इससे ऊपर के तापमान पर चलते हैं तो बिजली का बिल काफी न्यूनतम आएगा बता दे कि जब भी इसी के तापमान कोई हमें एक डिग्री काम करते हैं तो इसी बिजली का बिल करीब 10% से लेकर 12% तक बढ़ने लगता है यानी अगर आपAC को 20 डिग्री तापमान से कम चलाते हैं तो बिल काफी बढ़ने लगते हैं और अगर आप 24 डिग्री पर सेट करते हैं तो बिल काफी काम आएगा।

AC के बिल कम करने के अन्य तरीके

अगर आप AC के बिल को बढ़ाने से रोकना चाहते हैं तो सही समय पर अपने AC को सर्विसिंग करवाते रहिये।
अक्सर लोग AC के फिल्टर को कई महीनो तक साफ नहीं करते जिससे इसमें इसमें गंदगी जमा हो जाती है। फिल्टर की गंदगी AC पर प्रेशर डालती है जिससे बिल बढ़ने लगता है ।

अगर आप चाहते हैं कि AC जल्दी से रूम ठंडा कर देता होगा आपको ज्यादा देर तक AC को ऑन न रखने पड़े तो आप इसी के साथ सीलिंग फैन को कम स्पीड पर ऑन करें।
अक्सर लोग AC को ऑन रखने के साथ बार-बार दरवाजे और विंडो भी ओपन करते रहते हैं जिससे रूम ठंडा नहीं हो पाता यह गलती भी AC के बिल को बढ़ाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *