सर्दियों में धूप न निकलने के कारण कपड़े सुखाने में बहुत परेशानी आती है। क्योंकि कई दिनों तक आसमान में बादल छाए रहते हैं । महीनो धूप के दर्शन नहीं होते हैं। जिसके कारण से उनमे बदबू भी आने लगती है फिर समझ नहीं आता की कपड़ों को कैसे सुखाया जाए। आज हम आपको बताते हैं सर्दियों में बिना धुप के कपड़े सुखाने के आसान तरीका बताने वाले है।
सर्दियों में कपड़े सूखने के टिप्स
अगर आपके पास वाशिंग मशीन है तोआप कपड़े धोने के बाद उसे दो से तीन बार ड्रायर में डालकर सूखा लीजिए। फिर आप इन्हें पंखे के नीचे फैला दीजिए। इसे अपने आपके कपड़े आसानी से सूख जाएंगे।
दूसरा हैक है आप कपड़ों को हैंगर में लगाकर सुखाये इससे चारों तरफ से हवा लगती है। थोड़ी देर बाद अपने कपड़ों को पलटते रहे इससे कपड़े आसानी से सूख जाएंगे।
तीसरा हैक अगर आपका अर्जेंट में कपड़े सुखाने है तो सबसे पहले कपड़ों को पानी से निचोड़ लीजिए। फिर उसे एक तौलिये पर फैला लीजिए। उसके ऊपर दूसरा तौलिया डाल दीजिए। फिर प्रेस उस पर चला दीजिए इससे कपड़ा आसानी से सुख जाएगा।
चौथा हैक है आप कपड़े से अच्छे से निचोड़ दीजिए। फिर आप उन्हें बेड पर एक करके फैला दे जिसके बाद कमरे में हीटर चला कर रूम बंद कर दीजिए इससे आसानी से कपड़ा सूख जाएगा। इस फिर ड्रायर से भी कपड़ा सुख सकती है। आपको ड्राइवर को कपड़े के अंदर डालकर घूमना है। इसी कपड़े से सारी नमी गायब हो जाएगी।