सर्दियों की वजह से हनीमून पड़ा है पेंडिंग तो अप्रैल में जाए दक्षिण भारत की इन स्वर्ग सी खूबसूरत जगहों पर

Saroj kanwar
2 Min Read

वैसे तो भारत का हर कोना काफी खूबसूरत है लेकिन दक्षिण भारत सबसे लाजवाब है। मार्च अप्रैल घूमने फिरने का सीजन शुरू हो जाता है तो अगर आपने सर्दियों की वजह से अभी तक हनीमून पेंडिंग रखा हुआ है तो आप अब कर सकते हैं इसकी प्लानिंग। शिमला ,मनाली मसूरी से हट कर निकल जाए दक्षिण की ओर जहां ले सकते हैं हिल स्टेशन से लेकर बीच तक का मजा।

कोडाइकनाल

तमिलनाडु कई सारी खूबियां को समेटे हुए शानदार जगह है। जहां ऐसी कई सारी जगह हैं जहां पर हनीमून प्लान्स कर सकते हैं। इनमें से एक कोडाइकनाल । अप्रैल में यहां का मौसम खुशगवार होता है। मतलब आप आराम से घूमने फिरने का मजा ले सकते हैं। तमिलनाडु का फेमस हिल स्टेशन, यहां की हरी भरी चाय के बागान , पहाड़ों और घाट ,झील और घाटियों का दीदार कर सकते हैं।

अलेप्पी

करेल तो भारत की ऐसी जगह है जहां घूमने का सपना लगभग हर किसी का होता है। यहां बिक्री खूबसूरती सिर्फ तन और मन को ही तरोताजा नहीं करती बल्कि आपकी हर एक पल को यादगार बनाने का भी काम करती है। वैसे तो यहां कई सारी जगह है एक्सप्लोर करने के लिए लेकिन अलेप्पी की बात ही कुछ और ही है। यह जगह समुद्री बीच ,बैकवॉटर और लेगुन के लिए भारत ही नहीं दुनिया में मशहूर है। नेचर से लेकर एडवेंचर की तरह रुचि रखने वाले लोग यहां आकर एंजॉय कर सकते हैं।

कुर्ग

कर्नाटक स्थित कुर्ग का प्लान करके आप अपने हनीमून को जिंदगी भर के लिए यादगार बना सकते हैं। कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। वॉटरफॉल से लेकर झील ,किला जैसे कई ऑप्शन से पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *