घर में दिख जाये कनखजूरा तो क्या शुभ होगा अशुभ ,यहां जाने क्या कहता है ज्योतिष

Saroj kanwar
2 Min Read

बरसात के मौसम में घर में कनखजूरा जिसे हम कांतर भी कहते हैं ,बढ़ने लगते हैं ,कांतर घर में ठंडी जगह को ढूंढते है किचन ,बाथरूम ,घर के ठंडी चार दीवारों के कोने पर कब्जा जमाने को देखने के बाद बच्चों की सांसे अटक जाती है। हालांकि कभी-कभी बड़ा कनखजूरा लोगों को भी एकदम डर पैदा कर देता है। गौरतलब है की छिपकलियों की तरह कनखजूरे की भी कई प्रजाति होती है। कनखजूरे की कई नस्ले जहरीली भी होती है कनखजूरे के काटने से स्किन संबंधित कई इंफेक्शन भी हो जाते हैं जैसे शरीर पर लाल चकत्ते होना, एलर्जी ,खुजली और जलन जैस समस्या होने लगती है। कनखजूरे का घर में होना हेल्थ के नजरिए से तो गलत है ,लेकिन क्या कनखजूरा का घर में होना शकुन या अपशकुन है ,यहां जानते हैं।

कनखजूरा शुभ कैसे

अगर घर में कनखजूरा कहीं भी रेंगता हुआ दिखे तो समझे यह शुभ माना जाता है। घर में कनखजूरा का होना एक शुभ संकेत है।
अगर किसी को सपने में कनखजूरा दिखता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि आपके भविष्य में संकटों से बचने का संकेत है।
नौकरी और प्रमोशन में भविष्य के कोई काम खोलना चाहते हैं तो इसमें सफलता मिलने की संकेत है।
घर के मंदिर में कनखजूरा दिखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको बहुत ही जल्दी गुड न्यूज़ मिलने वाली है।

कनखजूरा के अशुभ संकेत

अगर सपने में मरा हुआ कनखजूरा देख लेना अशुभ माना जाता है।
अगर अपने सपने में कनखजूरे को खुद मार रहे ऐसा करने से भी आपको संकटों सेपार आ जाएंगे।
कनखजूरे के राहु के तौर पर देखा जाता है यही कारण है कि शुभ और अशुभ दोनों प्रकार फल देते हैं।

अगर किसी टॉयलेट और बाथरूम में कनखजूरा का होना अशुभ संकेत है आपकी कुंडली में राहु बनकर बैठ सकता हैं। हालांकि घर में कनखजूरे का होना कई मायनो में ठीक माना गया है। लेकिन ध्यान रहे अपने बच्चों की सेफ्टी के लिए इन्हें घर में पलने न दे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *