भारत देश की युवा पीढ़ी के खतरोंकी खिलाड़ी है जो की परवाह की किए बिना लोग अधिक से अधिक संख्या में शेयर बाजार में म्युचुअल फंड में निवेश करें। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को अधिक रिटर्न की चाह है, मगर म्युचुअल फंड में निवेश लंबे समय तक टिके रहे तो सामान्य जोखिम पर भी में उच्च रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। इस बात का Nippon India Growth Fund जो की मिडकैप एक्टिविटी म्युचुअल फंड है।
छोटी मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश की वजह से Nippon India Growth Fund हाई रिस्क कैटेगरी का फंड है। परन्तु रिटर्न की बात आती है तो यह उच्च रिटर्न के लिए भी जाना जाता है। पिछले कुछ सालों से म्युचुअल फंड निवेश काफी बढ़िया रिटर्न देते आ रहा है । रिNippon India Growth Fund की बात करें तो इस योजना में ₹1100 की एसआईपी करने वाले करोड़ों का मालिक बना दिया है।
क्या है म्यूचल फंड’
जिस प्रकार बैंक एफडी ,पोस्ट ऑफिस स्कीम माध्यमिक निवेश किया जाता है। वैसे म्युचुअल फंड में भी एक निवेश योजना है क्योंकि म्युचुअल फंड का रिटर्न भारतीय शेयर मार्केट में ऊपर डिपेंड है।यह एफडी व अन्य योजनों की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकता है परंतु बाजार की उठा पटक के अनुसार निवेश जोखिम भी शामिल है।
1100 रुपये की एसआईपी कैसे बना 5 करोड़
निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड को 8 अक्टूबर 1995 में लॉन्च किया गया था । इस योजना ने अपने 29 साल पूरे कर लिया है। इस दौरान 23.75 फ़ीसदी सालाना कंपाउंडिंग ग्रोथ रेट का रिटर्न रहा, यानी इन सालों में जिस निवेशक ने 1100 रुपये की एसआईपी इस योजना में की होती तो वह आज 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का मासिक होता।
₹1100 की मंथली SIP
29 साल में कुल 3,82,800 रूपये
23.75 फ़ीसदी सालाना रिटर्न
5 पॉइंट 15 करोड रुपए सिर्फ ब्याज
29 साल में कुल करीब 5.19 करोड रुपए
म्यूचुअल फंड में निवेश सहीं या नहीं
म्युचुअल फंड शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है, लिहाजा फंड का रिटर्न एक समाना और गारंटेड नहीं है, जो निवेशक अपने निवेश पर रिस्क ले सकते हैं और लम्बी अवधि जैसे 10, 15 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।