Indian Ghana Currency. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। मोदी की यह घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। जिससे अकरा एयरपोर्ट पर उतरते ही उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें 21 तोपों की सलामी दी गई। हम आप को यहां पर ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे आप हैरान रह जाएगें, क्योंकि भारतीय रुपए के मुकाबले घाना करेंन्सी इतनी कमजोर है कि आप सोच नहीं सकते हैं।
1 सेडी की वैल्यू 8.26 रुपये
दरअसल आप को बता दें कि घाना की करेंसी सेडी (GHS) है, और भारत की करेंसी है रुपया (INR)। तो वही 1 सेडी की वैल्यू 8.26 रुपये है। इसका मतलब घाना के 1000 सेडी भारत में 8,262 रुपये के बराबर हैं। क्यों हैरान पर गए ना। जिससे अगर कोई भारतीय यहां पर घुमने के लिए जाता है तो करेंसी में भारतीय रुपए के मुकाबले सेडी की वैल्यू ज्यादा होगी।
अफ्रीकी महादेश का सबसे स्थिर देश है घाना
आप को बता दें कि किसी भी देश की करेंसी की वैल्यू रोज बदलती है, क्योंकि यह ग्लोबल मार्केट, तेल की कीमतों, और दोनों देशों की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करती है। खास बात तो यह कि भारतीय रुपया सेडी से ज्यादा स्थिर है। ये देश अफ्रीकी महादेश के सबसे स्थिर देशों में से एक है। यहां पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से सरकार चलती है।
जिससे इस देश को भारत ने खाद्यान्न उत्पादन और वैक्सीन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने में मदद का आश्वासन दिया है। भारतीय पीएम के दौरे से घाना और भारत दोनों देश रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने बल्कि द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे है।
घाना में इस रेट पर बिकता है सोना
दरअसल किसी भी देश में भारतीय पीएम दौरा करते हैं,तो यहां पर देश के बारे में लोग जानना चाहते है। जिससे आपको यहां पर बताते है। कितने रेट पर सोना चांदी बिकता है। भारत में सोना 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,09,900 रुपये प्रति किलो है। तो वही घाना में 24 कैरेट वाले एक ग्राम सोना का रेट 474.90 घानाई सेडी भारतीय रुपए में 3,928.47 रुपये प्रति ग्राम है।
तो वही 22 कैरेट वाला सोना 435.30 घानाई सेडी यानी 3,600.88 रुपये प्रति ग्राम है। हम चादी पर नजर डालें तो घाना में चांदी 5.10 घानाई सेडी यानी 42.17 रुपये प्रति ग्राम है।