होंडा शाइन 125 बाइक होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया एंड स्कूटर की सबसे पॉपुलर एवं बजटफ्रेंडली बाइक है। यह बाइक भारतीय सड़कों पर सालों से राज कर रही है । लेकिन कंपनी समय -समय पर पर होंडा शाइन को अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च करती है। इस वजह से हर बार होंडा शाइन में कुछ नया देखने को मिलता है।
अब कंपनी ने एक बार फिर से होंडा शाइन 125 का अपडेट करके भारतीय मार्केट में उतारा है यदि आप किफायती दाम और शानदार माइलेज वाली बाइक चाहते हैं तो हाल ही में अपडेट होकर आई होंडा शाइन 125 खरीद सकते हैं। न्यू हौंडा शाइन में आपको क्या मिलने वाला है यहां जानते है।
होंडा शाइन 125 स्टाइल एंड कलर ऑप्शन
बात करें डिजाइन की तो न्यू होंडा शाइन 125 में डिजाइन में कंपनी ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किये है। डिजाइन पुरानी वाली होंडा शाइन जैसा ही रहेगा।
हालांकि न्यू होंडा शाइन 125 में कंपनी काफी सरे कलर ऑप्शन लेकर आई है इस बार आपको Pearl Igneous Black, Geny Gray Metallic, Matte Axis Gray Metallic, Rebel Red Metallic, Decent Blue Metallic और Pearl Siren Blue जैसे ढेर सारे कलर ऑप्शन के साथ होंडा शाइन 125 मिल जाएगी।
होंडा शाइन 125 फीचर्स
होंडा ने अपनी नई शाइन 125 को कई बेहतरीन अपडेट्स के साथ लांच किया है जिससे यह बाइक न सिर्फ माइलेज के मामले में बल्कि स्टाइल और टेक्नोलॉजी की में और बेहतर हो गई है। न्यू होंडा शाइन 125 मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, यूएसबी टाइप C चार्जर चार्जिंग पोर्ट और कंबी-ब्रेकिंग सिस्टम की इक्विलाइजर जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स होंगे।
होंडा शाइन 125 इंजन और परफॉर्मेंस
होंडा शाइन 125 में OBD2B-कंप्लायंट 123.94cc PGM-Fi इंजन दे रही है जो एक दमदार पावरफुल इंजन माना जाता है। यह इंजन 11 बीएचपी पावर 11 NM टॉर्क के साथ आता है जिससे स्मूथ और एफिशिएंट राइड मिलेगी। इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।
प्राइस
होंडा शाइन 125 की कीमत आपकी बजट पर फिट बैठने वाली है । इसके ड्रम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 84 हजार 493 रखी गई है जबकि डिस्क वैरिएंट के लिए आपको 89,245 रूपये खर्च करने होंगे।