Heatwave Market Shutdown: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू के चलते नूरपुरबेदी के दुकानदारों और व्यापारियों ने एक अहम निर्णय लिया है. सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि तीन दिनों तक बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा. गर्मी के कहर से राहत देने के उद्देश्य से स्थानीय व्यापार मंडल ने 29 जून, 30 जून और 1 जुलाई को दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
महावीर मंदिर में हुई बैठक
इस निर्णय की घोषणा महावीर मंदिर में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान की गई. जिसमें क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी और दुकानदार शामिल हुए. बैठक में चर्चा के बाद सामूहिक सहमति से यह निर्णय लिया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए कुछ विशेष श्रेणियों की दुकानें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.
ये दुकानें रहेंगी पूरी तरह से बंद
मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि गौरव कालरा और रिंकू चड्ढा ने बताया कि बाजार बंदी के दौरान निम्नलिखित श्रेणियों की दुकानें बंद रहेंगी:
बजाजी वस्त्र विक्रेता
रेडीमेड कपड़ों की दुकानें
बूट हाउस और फुटवियर शोरूम्स
सुनार की दुकानें
बर्तन विक्रेता
मनियारी व जनरल स्टोर
मोबाइल रिपेयर व इलेक्ट्रॉनिक शोरूम्स
बिजली उपकरणों की दुकानें
इन सभी दुकानों पर तीन दिन यानी 29, 30 जून और 1 जुलाई को ताले लटके रहेंगे, जिससे व्यापारी वर्ग और श्रमिकों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके
व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता
बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में इस फैसले का समर्थन किया. इस मौके पर जिन प्रमुख व्यापारियों ने भाग लिया, उनमें गौरव कालरा, रिंकू चड्ढा, शिव कुमार कुंद्रा, प्रमोद वर्मा, रिंकू सैनी, संजीव लोटिया, दविंदर सिंह, इंद्रप्रीत, गिन्नी दुपट्टा सेंटर, काका बिजली वाला, काकू सचदेवा, हनी, अमन सैनी, सतीश कुमार, संजय वर्मा, अमित गुलाटी, अशोक बहकी, रमन रेडीमेड, मंजीत टाइम सेंटर, दयाल मोबाइल रिपेयर सहित कई अन्य शामिल रहे. इन व्यापारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह निर्णय मानवहित और व्यापारिक समुदाय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
ग्राहकों को मिल रही अग्रिम सूचना
बाजार बंदी से आम ग्राहकों को कोई असुविधा न हो. इसके लिए दुकानदारों द्वारा पहले से ही ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है. सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप और व्यक्तिगत रूप से सूचना देकर ग्राहकों को आगाह किया जा रहा है कि वे अपनी आवश्यक खरीदारी पहले से ही कर लें
.
प्रशासन और नागरिकों से सहयोग की अपील
व्यापार मंडल ने प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इस निर्णय में सहयोग प्रदान किया जाए और इन तीन दिनों में व्यवस्था बनाए रखी जाए. साथ ही नागरिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे इस सामाजिक और मानवीय पहल में शामिल हों और बाजार बंदी के दौरान संयम बरतें.