Health Tips : कहा जाता है कि सुबह और शाम को ब्रश जरूर करना चाहिए. इससे मसूड़ों में कीड़ा नहीं लगता. क्या आप जानते है कि ब्रश करने से सिर और गले का कैंसर हो सकता है.
हाल ही में रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि आपकी ओरल हेल्थ अच्छी होगी तो कैंसर का रिस्क कम हो सकता है. ब्रश करने से दांतों और मसूड़ों में कैविटी और सांसों की बदबू की समस्या को दूर किया जाता है.
अच्छी ओरल हेल्थ होने से सिर और गर्दन के कैंसर का रिस्क कम होता है. अगर आप अच्छे और सही ठंग से ब्रश नहीं करते तो उससे आपके मुंह में पॉरफिरोमोनस जिंजिवलिस और प्रीवोटेला इंटरमीडिया जैसे खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं जो कि कैंसर के रिस्क को बढ़ा देते है.
मुंह बैक्टीरिया के बैलेंस को खराब होने के कारण सिर और गर्दन में कैंसर होने के चान्स बढ़ जाते है. इसलिए आप अपने मुंह और दांतों की सफाई अच्छे से करें.